ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसुवेंदु अधिकारी ने ममता पर कसा तंज, कहा- पता नहीं अखिलेश को बनर्जी के सपोर्ट से कितना फायदा होगा

सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर कसा तंज, कहा- पता नहीं अखिलेश को बनर्जी के सपोर्ट से कितना फायदा होगा

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटी हुई हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल...

सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर कसा तंज, कहा- पता नहीं अखिलेश को बनर्जी के सपोर्ट से कितना फायदा होगा
हिन्दुस्तान टाइम्स,लखनऊThu, 20 Jan 2022 08:34 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटी हुई हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर तंज कसा है। ममता यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगी इसे लेकर ही अधिकारी ने चुटकी ली है।

अधिकारी ने ममता के हिंदी भाषी कौशल और राजनीतिक छवि का हवाला देते हुए कहा कि यह 'सनातनी' के खिलाफ है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को बंगाल की मुख्यमंत्री के आगामी चुनाव में उनका समर्थन करने से कितना फायदा होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से अधिकारी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि बनर्जी के समर्थन करने से समाजवादी पार्टी को कितना फायदा होगा, क्योंकि उनकी राजनीतिक छवि 'सनातनी' के खिलाफ है।' टीएमसी जो बंगाल से बाहर खुद का विस्तार कर रही है, उसने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सपा का समर्थन करेगी।

एक दिन पहले, सपा नेता किरणमय नंदा ने कहा कि बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल कैंपेन करेंगी। सपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'वह 8 फरवरी को लखनऊ में रहेंगी और एक वर्चुअल कैंपेन में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वह अखिलेश जी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।'

नंदा ने कहा कि तीन बार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मजबूत नेता हैं और जिस तरह से उन्होंने पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया वह देश के विपक्ष के लिए एक सबक है। उन्होंने आगे कहा, 'उनकी लड़ाई अभूतपूर्व थी। पूरे देश ने देखा कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ी थी।' 

यूपी की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने का ख्वाब देख रही सपा को बुधवार को उस समय झटका लगा जब मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं। अपर्णा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ छावनी सीट से सपा के टिकट पर अपने राजनीति करियर की शुरुआत की थी। उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें