ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविधानसभा सत्र में 6 दिसंबर को पास होगा अनुपूरक बजट, कई विधेयकों को मिलेगी मंजूरी

विधानसभा सत्र में 6 दिसंबर को पास होगा अनुपूरक बजट, कई विधेयकों को मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। तीन दिन के संक्षिप्त सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट रखा जाएगा और इसे को छह दिसंबर को पास कराया जाएगा।

विधानसभा सत्र में 6 दिसंबर को पास होगा अनुपूरक बजट, कई विधेयकों को मिलेगी मंजूरी
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,लखनऊThu, 24 Nov 2022 10:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। तीन दिन के संक्षिप्त सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट रखा जाएगा और इसे को छह दिसंबर को पास कराया जाएगा। इसके अलावा कई विधेयक भी पास कराए जाएंगे। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया। सत्र के पहले दिन 5 दिसंबर को दोपहर 12:20 पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक अनुदान पेश किया जाएगा। इससे पहले प्रश्नकाल व अन्य विधायी कार्य होंगे। अगले दिन मंगलवार को अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 7 दिसंबर को विधाई कार्य होंगे। साथ ही कुछ नए विधेयक भी पास कराए जाएंगे। 

विधान परिषद में भी कार्यक्रम जारी 

विधान परिषद सचिवालय ने भी सत्र का इसी तरह का कार्यक्रम जारी कर दिया। इस सत्र में उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (संशोधन) अध्यादेश, 2022  (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-8 सन 2022) और इण्टरमीडिएट शिक्षा (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2022 को विधेयक के रूप में दोनों सदनों से पास कराया जाएगा। इण्टरमीडिएट शिक्षा (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2022 के तहत तहत सरकार ने यूपी के निजी माध्यमिक स्कूलों को राहत दी है। उन्हें प्रशासन योजना नहीं बनानी होगी।

प्रत्येक विद्यालय की जगह अब केवल एडेड स्कूलों में ही प्रशासन योजना लागू रहेगी। इसके तहत विद्यालयों की प्रशासन योजना में साधारण सभा व उसके सदस्यए प्रबंध समिति, समिति का गठन, चुनाव प्रक्रिया, कार्यकाल, समिति की बैठकें, समिति के अधिकार व कर्तव्य  प्रधानाध्यापक आदि के कार्य व दायित्व तय होते हैं। प्रदेश में एडेड माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 4512 है और सभी की प्रशासन योजना बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें