ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसुहागरात से पति करता आ रहा है ये काम, पत्नी हो गई परेशान, बोली-अब नहीं छोडूंगी, जानें पूरा मामला

सुहागरात से पति करता आ रहा है ये काम, पत्नी हो गई परेशान, बोली-अब नहीं छोडूंगी, जानें पूरा मामला

यूपी के आगरा से पति-पत्नी के बीच का एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला पति की हरकतों से इस कदर परेशान हो गई कि अब उसने बड़ा कदम उठाने की ठानी है।

सुहागरात से पति करता आ रहा है ये काम, पत्नी हो गई परेशान, बोली-अब नहीं छोडूंगी, जानें पूरा मामला
Dinesh Rathourलाइव हिंदुस्तान,आगराMon, 25 Sep 2023 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के आगरा से पति-पत्नी के बीच का एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला पति की हरकतों से इस कदर परेशान हो गई कि अब उसने बड़ा कदम उठाने की ठानी है। पत्नी ने बताया कि सुहागरात से ही पति उसके साथ अजीब-अजीब हरकतें क रहा है। पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रात के समय सोने से पहले पति उस पर गंदी फिल्म देखने का दबाव बनाता है। कुछ दिनों तक उसने बर्दाश्त किया। बाद में पति की हरकतें उससे बर्दाश्त नहीं हुई तो वही मायके चली गई। महिला ने बताया कि थक-हार कर उसने मामला पुलिस को बताया। महिला का कहना है कि पति को अब छोडूंगी नहीं, उसे सबक सिखाउंगी। पुलिस ने पति-पत्नी में सुलह कराने के लिए मामला काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।

आगरा में रविवार को पुलिस काउंसलिंग में आए पति-पत्नी के मामले ने मौजूद अफसरों को हैरान कर डाला। महिला ने बताया कि उसकी शादी को तीन महीने ही हुए हैं। पति शादी के बाद से रोज उसे अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाता है। महिला ने बताया कि पति की इस हरकत पर उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका पति नहीं माना और अपनी हरकतें बंद करने के बजाए बढ़ाता चला गया। अक्सर पति उसे रात को परेशान करने लगा। गंदी फिल्मों को देखने का उस पर दबाव बनाने लगा। 

पति बोला, पत्नी उसे पसंद नहीं करती है

काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि जब उसने पति की हरकतों का विरोध किया तो उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।  महिला ने बताया कि पति को सबक सिखाने के लिए शादी के दो महीने बाद वह अपने मायके चली गई। वहीं पत्नी के आरोपों पर पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे पसंद नहीं करती है, इसलिए वह रहना नहीं चाहती, जबकि पत्नी का कहना था कि पति शिकायत करने पर इसी तरह के आरोप लगाने लगता है। पति-पत्नी की बातों को सुनने के बाद काउंसलर ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी। पत्नी ने काउंसलर से यहां तक कह दिया कि वह पति को सुधारने के काफी प्रयास कर चुकी है, अब उसे माफ करना नहीं चाती, बल्कि पति को सबक सिखाना चाहती है। पत्नी की शिकायत पर काउंसलर ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें