इस यूनिवर्सिटी में जीरो नंबर पर भी फेल नहीं होंगे, न ही देना होगा बैकपेपर; सब होंगी अगली क्लास में प्रमोट
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसकी वजह से यहां बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र और छात्राएं जीरो अंक मिलने पर भी फेल नहीं होंगे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कालेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम फर्स्ट सेमेस्ट का कोई छात्र फेल नहीं होगा। जीरो नंंबर मिला तो भी वो अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्नातक स्तर पर भी लागू कर दी गई है।
सिर्फ वही छात्र पहले से दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं होंगे जो यूएफएम में बुक होंगे या पूरी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के अनुसार भले ही विद्यार्थी को 33 फीसदी से अंक कम क्यों न मिले हों, अगर विद्यार्थी के अंक जीरो भी हैं तो भी उसे दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।
इस सुविधा का लाभ बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ ही एनईपी के अन्तर्गत सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को मिलेगा। एक लाख 22 हजार 268 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
बीएससी: 10 हजार छात्रों के 33 फीसदी से कम अंक
एलयू ने हाल ही बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम जारी किया था। बड़ी संख्या में जीरो अंक मिलने की शिकायत की थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने साफ किया था कि छात्रों के अंक नहीं बल्कि क्रेडिट प्वाइंट के आधार पर मिले ग्रेड प्वाइंट जीरो हैं। जिसके बाद मामला शांत हुआ। परिणामों में सख्त मूल्यांकन नीति दिखी है। 10 हजार छात्र-छात्राओं को 25 फीसदी से कम अंक मिले हैं।
पाठ्यक्रम और विद्यार्थी
बीए एनईपी 85772
बीएससी एनईपी 25316
बीकॉम एनईपी 11180
तीसरे सेमेस्टर में मौका
एनईपी के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में यदि कोई छात्र किसी विषय में फेल है तो भी उसे दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा। जब छात्र तीसरे सेमेस्टर में आएगा तो उसे पहले सेमेस्टर में फेल विषय की भी परीक्षा देनी होगी। इससे छात्रों को एक साल का समय मिलेगा और एलयू पर बैक का दबाव कम होगा। एनईपी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के जीरो अंक मिले तो भी छात्र प्रमोट होंगे।
विद्यानन्द त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक
दूर होगा छात्रों का भ्रम
बीएससी के परिणाम जारी होने के बाद जिन छात्रों के 33 फीसदी से कम होने पर जीरो ग्रेड प्वाइंट मिले हैं। उन छात्रों में भ्रम है कि वे दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं होंगे। जिसके बाद छात्रों ने एलयू में प्रदर्शन किया था लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि सभी छात्रों को दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।