ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशइंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड की तैयारी कर रही थी छात्रा, अमेरिका से आए अलर्ट के बाद अंबेडकरनगर पुलिस ने ऐसे बचाया

इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड की तैयारी कर रही थी छात्रा, अमेरिका से आए अलर्ट के बाद अंबेडकरनगर पुलिस ने ऐसे बचाया

अंबेडकर नगर में सुसाइड की तैयारी कर रही एक कॉलेज की छात्रा को पुलिस ने बचा लिया है। शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड की तैयारी कर रही थी। इंस्टाग्राम से अलर्ट मिलते ही पुलिस पहुंच गई।

इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड की तैयारी कर रही थी छात्रा, अमेरिका से आए अलर्ट के बाद अंबेडकरनगर पुलिस ने ऐसे बचाया
Yogesh Yadavभाषा,लखनऊSun, 05 Feb 2023 04:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अंबेडकर नगर में सुसाइड की तैयारी कर रही एक कॉलेज की छात्रा को पुलिस ने बचा लिया है। शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड की तैयारी कर रही थी। उसने उन गोलियों की भी तस्वीरें साझा कीं जो वह खाने जा रही थी। इससे पहले ही फेसबुक की कंपनी मेटा ने यूपी पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस तत्काल छात्रा के घर पहुंची और उसे बचा लिया गया।

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हुए एक समझौते के बाद लोगों को सुसाइड करने से पहले बचाने का एक हफ्ते में दो मामला मामला सामने आया है। इससे पहले गाजियाबाद में 31 जनवरी को पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश का इंस्टाग्राम पर सीधा प्रसारण करने की कोशिश करने वाले को बचाया गया था। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एटीएस) और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के प्रभारी राहुल श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा के बीच समझौते के तहत यदि कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर खुदकुशी से जुड़ी कोई पोस्ट साझा करता है तो मेटा मुख्यालय फोन और ईमेल से पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को तत्काल एक संदेश भेजता है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए इस समझौते से अभी तक 10 से अधिक जानें बचाई जा चुकी हैं। अंबेडकर नगर की घटना के बारे में उन्होंने बताया कि एक छात्रा के खुदकुशी के प्रयास किया था। मेटा मुख्यालय ने रात 11 बजकर 37 मिनट पर अलर्ट भेजा। पुलिस मुख्यालय ने तुरंत उस छात्रा के घर का पता लगाया और अंबेडकर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस 15 मिनट में वहां पहुंची और छात्रा की जान बचा ली गई।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार के निर्देश पर अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा ने एक महिला अधिकारी रुक्मणी वर्मा को उस छात्रा को परामर्श की जिम्मेदारी सौंपी। गाजियाबाद की घटना में सोशल माडिया सेंटर से संदेश मिलने के बाद विजय नगर थाने की निरीक्षक अनिता चौहान 13 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचीं और व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोकने में सफल रहीं।

वह व्यक्ति अपने कारोबार में घाटे की वजह से अवसाद में था। इस बीच, प्रशांत कुमार ने कहा कि जब से मेटा के साथ यह अनूठी व्यवस्था हुई है, प्रदेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कई जिंदगियों को बचाया है।