IAS की तैयारी कर रहे छात्र ने क्यों रची अपने ही अपहरण की साजिश? घरवालों ने बैंक खाते में भेजी फिरौती; जानें पूरा मामला
परीक्षा देने लखनऊ गया छात्र वहीं से लापता हो गया। पुलिस का कहना है कि उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी। अब यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया। छात्र के घरवाले भी हैरान हैं।

Kidnapping News: कानपुर के काकादेव में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा कन्नौज का एक छात्र रविवार को परीक्षा देने लखनऊ गया और फिर वहीं से लापता हो गया। अपहरण का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है लेकिन अब पुलिस का कहना है कि उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी। अब यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया। छात्र के घरवाले भी हैरान हैं। उन्हें न सिर्फ उसके अपहरण की सूूूूचना मिली थी बल्कि उनसे फिरौती भी मांगी गई थी। परिवार ने फिरौती की पहली किस्त दे भी दी थी जिसके बाद रावतपुर पुलिस ने छात्र को रामपुर स्टेशन से सकुशल बरामद करने का दावा किया।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र, रविवार को परीक्षा देने लखनऊ गया था। वह वहीं से लापता हो गया था। परिजनों ने रावतपुर थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक व्हाट्सएप काल के जरिए धमकी मिलने पर परिजनों ने फिरौती की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की पहली किस्त भी दे दी थी। इसके बाद रावतपुर पुलिस ने छात्र को रामपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्र द्वारा खुद ही अपने अपहरण का नाटक रचाने और झूठी कहानी तैयार करने का मामला सामने आया है।
कन्नौज का रहने वाला यह युवक काकादेव में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। रविवार को सूरज लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षा का पेपर देने गया था। परिवारवालों का कहना है कि इसी दौरान उसका अपहरण हो गया। घटना के बाद उसके ही मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर परिजनों से फिरौती मांगी गई। सहमे परिजनों ने फिरौती की पहली किस्त के रूप में छात्र के अकाउंट में ही 50 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। मामले की जानकारी पर रावतपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छात्र के अपहरण कर फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई। इस बीच रावतपुर पुलिस ने छात्र को रामपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र को बरामद कर लिया गया है। हालांकि प्राथमिक जांच में छात्र के द्वारा अपहरण की झूठी कहानी तैयार करने का मामला सामने आ रहा है। पूरा घटनाक्रम नाटकीय लग रहा है। छात्र देर शाम तक पुलिस टीम के साथ कानपुर पहुंचेगा। तब उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
