ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंगा किनारे रहने वालों में बढ़ रही पथरी और कैंसर, 6 महीने पहले ऐसे मिलता है इशारा

गंगा किनारे रहने वालों में बढ़ रही पथरी और कैंसर, 6 महीने पहले ऐसे मिलता है इशारा

गंगा किनारे रहने वालों में पित्ताशय की पथरी और कैंसर का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि, पथरी छह महीने पहले ही तकलीफ का इशारा करने लगती है। पेट में दर्द, उबकाई, वजन में गिरावट, खुजली, बुखार आता है।

गंगा किनारे रहने वालों में बढ़ रही पथरी और कैंसर, 6 महीने पहले ऐसे मिलता है इशारा
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,कानपुरSat, 23 Jul 2022 10:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। गंगा किनारे रहने वालों में पित्ताशय की पथरी और कैंसर का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि, पथरी छह महीने पहले ही तकलीफ का इशारा करने लगती है। पेट में दर्द, उबकाई, वजन में गिरावट, खुजली और बुखार आने लगे तो यह पित्ताशय की पथरी (गाल ब्लैडर में स्टोन) का साफ संकेत है। महिलाओं में 31 तो पुरुषों में 41 साल की उम्र के बाद गाल ब्लैडर की पथरी होने की आशंका होती है। हालांकि, पांच साल की उम्र में पित्ताशय की पथरी सामने आ रही है। 

यह खुलासा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और जेके कैंसर संस्थान के संयुक्त शोध में हुआ है। शोध में पित्ताशय कैंसर के 90 मरीजों को लिया गया। 30 महीने तक चले शोध में सामने आया कि पित्ताशय में कैंसर होने का मुख्य कारण पथरी ही होता है। इसलिए पथरी भरे पित्ताशय को लम्बे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शोध में सामने आया कि पित्ताशय कैंसर का 80 फीसदी कारण पथरी और 20 फीसदी कारण टाइफाइड है। महिलाओं में पथरी सबसे ज्यादा बनती है। शोध में शामिल 61 महिलाएं तो 29 पुरुष गाल ब्लैडर के कैंसर के शिकार हुए। 

Shilpa Shetty ने प्रेग्नेंसी के बाद इन चीजों को खाकर किया था वेट लॉस, देखें डायट प्लान

शोध परिणाम 
इस उम्र में ज्यादा होती पथरी
उम्र        होने की आशंका
41-50    26.67 फीसदी
51-60    53.55 फीसदी
61-70    31.11 फीसदी 

खानपान की आदत
- मांसाहारी भोजन करने वाले 52.22 फीसदी में पथरी के कारण कैंसर मिला 
- शाकाहारी भोजन करने वाले 47.78 फीसदी लोगों में पथरी के कारण कैंसर

बॉडी मास इंडेक्स 
- 73 फीसदी में मोटापा मिला यानी उनका बीएमआई 25 से ज्यादा मिला
- बीएमआई 25 से कम आने पर मोटापा का मानक सामान्य माना जाता

प्रोफेसर सर्जरी विभाग और एसआईसी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, प्रो. आरके मौर्या ने कहा कि शोध ने साबित कर दिया है कि पथरी 6 महीने पहले तकलीफ के संकेत दे देती है। महिलाओं और नॉन वेजिटेरियन में पथरी और इसके कारण कैंसर ज्यादा होता है। अब पथरी हर वर्ग में हो रही है, पहले निम्न और मध्यम वर्ग में होने का रिकॉर्ड रहा है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े