Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stone pelting during Kalash Yatra of Durga Puja in Kushinagar 5 injured

कुशीनगर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कलश यात्रा के दौरान दूसरे धर्म के लोगों ने किया पथराव, 5 घायल

कुशीनगर में रविवार को दुर्गा पूजा हेतु कलश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों पर दूसरे धर्म के कुछ लोगों ने ईट-पत्थर चलाया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 5 साल का एक बच्चा घायल हो गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 15 Oct 2023 11:16 AM
share Share

यूपी के कुशीनगर में नवरात्र के पहले दिन सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। दरअसल कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में रविवार की सुबह 10 बजे के करीब दुर्गा पूजा हेतु कलश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों पर दूसरे धर्म के कुछ लोगों ने ईट-पत्थर चलाया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसमें एक पांच साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य चार-पांच लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। सूचना पर गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

लक्ष्मीपुर गांव में दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना हेतु बांसी नदी से जल भरने हेतु कलश यात्रा की तैयारी हो रही थी। गांव की महिलाओं और अन्य लोगों को एकत्र करने के लिए आयोजन समिति द्वारा डीजे गांव में घुमा कर एनाउंस किया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ दूसरे धर्म के कुछ लोगों का घर पड़ा, जहां डीजे पहुंचते ही उन्होंने छत से ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी। 

ईट-पत्थर चलाने के दौरान हरेंद्र शाह के 5 साल के बेटे पीयूष के सिर में चोट लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं पांच अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आयी हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी पडरौना उमेश चंद भट्ट ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। गांव में कुबेरस्थान पुलिस के साथ कोतवाली पडरौना व विशुनपुरा थाने की फोर्स तैनात की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें