ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिवाली में लखनऊ से मुम्बई और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन 

दिवाली में लखनऊ से मुम्बई और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन 

त्योहार में मुम्बई और पुणे के सफर को आसान बनाते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से चारबाग स्टेशन से मुम्बई, पुणे और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।  रेलवे...

दिवाली में लखनऊ से मुम्बई और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन 
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ। Tue, 01 Oct 2019 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

त्योहार में मुम्बई और पुणे के सफर को आसान बनाते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से चारबाग स्टेशन से मुम्बई, पुणे और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 

रेलवे मुम्बई से लखनऊ के लिए सुविधा स्पेशल एक अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार पांच नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 82107 सुविधा स्पेशल मुम्बई से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे लखनऊ आएगी। वापसी में यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन बनकर दो अक्तूबर से प्रत्येक बुधवार छह नवंबर तक रवाना होगी। ट्रेन 01020 लखनऊ से दोपहर 3.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.35 बजे मुम्बई पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, चार स्लीपर, तीन जनरल कोच लगेंगे।

वहीं, पुणे से गोरखपुर के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार चार नवंबर तक चलेगी। ट्रेन 81453 सुविधा स्पेशल ट्रेन पुणे से रात 9.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन गोरखपुर-पुणे स्पेशल 23 अक्तूबर से प्रत्येक बुधवार छह नवंबर तक चलेगी। ट्रेन 01454 गोरखपुर से सुबह 10.45 बजे छूटेगी और अगले दिन रात 9.00 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों ओर से चारबाग  पर होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें