यूपी : प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, आजम खान के मुद्दे पर साध गए चुप्पी
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज़ आलम ने संभल में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अर्मादित टिप्पणियों पर उतर...

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज़ आलम ने संभल में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अर्मादित टिप्पणियों पर उतर आये। इसके साथ ही सपा-बसपा पर मुसलमानों को धोखा देने और संघ के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस ही सबको साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम करती है। ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता और बैठक में शहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश जाने पर सवाल खड़े करने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
राहुल गांधी परिवार के साथ खड़ा होना जानते हैं इसलिए वह अपनी बीमार नानी के पास गये हैं। वह उन नेताओं की तरह नहीं हैं जो परिवार को छोड़कर भाग जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो माता-पिता का रखा हुआ अपना नाम बदल सकता है वह कुछ भी कर सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद के ऊपर लगे मुकदमे हटाने का काम किया। कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सपा ने आज़म खान के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। मुसलमानों को समझना चाहिए कि जब सपा आज़म खान के साथ नहीं खड़ी हुई तो वह आम ग़रीब मुसलमानों के साथ कैसे खड़ी हो सकती है।
शहनवाज़ आलम ने कहा कि संसद में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में एनआरसी के ख़िलाफ़ भाषण दिया तो मायावती ने दूसरे ही दिन उन्हें संसद में पार्टी के नेता पद से हटा दिया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अहमद ने कहा कि मुसलमान अब सपा-बसपा की असलियत समझ चुका है, इसीलिए वह कांग्रेस से जुड़ रहा है। इस दौरान ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन इब्राहीम उर्फ़ छिद्दा खान, शहर चेयरमैन आरिफ तनवीर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष तौक़ीर अहमद, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव आरिफ पाशा, हिलाल अहमद आदि मौजूद रहे।