ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसपा नेता बोले- बीजेपी के नफरत के कारण डॉक्टरों पर हो रहे हमले

सपा नेता बोले- बीजेपी के नफरत के कारण डॉक्टरों पर हो रहे हमले

समाजवादी पार्टी के  वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने नफरत के व्यापार को ही अपना...

सपा नेता बोले- बीजेपी के नफरत के कारण डॉक्टरों पर हो रहे हमले
भाषा,बलियाFri, 17 Apr 2020 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के  वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने नफरत के व्यापार को ही अपना मिशन बना लिया है। इसी कारण डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं और सब्जी बेचने वाले मारे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार सद्भाव की स्थिति बनाने के बजाय सद्भाव में आग लगाने का काम कर रही है।

'लोग दाने-दाने के लिए मोहताज'

चौधरी ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने इस देश के बेबस और निरीह लोगों को इच्छा शक्ति दी थी और श्रम से अपने पैरों पर खड़ा होने का हौसला दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने अपने अनियोजित फैसलों से उस इच्छा शक्ति और उस हौसले को तोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप देश के 30 फीसदी लोग फिर से 1947 से पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं। लोग इस समय दाने-दाने के लिए मोहताज हैं।

'नफरत के व्यापार को बीजेपी ने बनाया मिशन'

उन्होंने कहा, 'यह देश सबका है। सभी लोग मिलकर धीरे-धीरे ही सही, किंतु एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर रहे थे, लेकिन देश में नफरत और झूठ के बल पर बीजेपी की एक ऐसी सरकार सत्ता में आ गई, जो सरकार में होने के बाद से ही नफरत के व्यापार को ही अपना मिशन बना बैठी है। परिणाम सामने हैं, डॉक्टरों पर हमला हो रहा है, सब्जी बेचने वाले मारे जा रहे हैं और सरकार सद्भाव की स्थिति बनाने की जगह सद्भाव में आग लगाने का काम कर रही है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें