ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशलखनऊ में जल समाधि लेने पहुंचे सपा नेता दारा सिंह, सामने आई नाराजगी की वजह, Video वायरल

लखनऊ में जल समाधि लेने पहुंचे सपा नेता दारा सिंह, सामने आई नाराजगी की वजह, Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो लोग जल समाधि लेने के लिए तालाब की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी का बताया जा रहा है।

लखनऊ में जल समाधि लेने पहुंचे सपा नेता दारा सिंह, सामने आई नाराजगी की वजह, Video वायरल
Dinesh Rathourहिन्दुस्तान संवाददाता,लखनऊ। नगरामThu, 26 Jan 2023 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो लोग जल समाधि लेने के लिए तालाब की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी का बताया जा रहा है। दरअसल नगराम के सेल्हूमऊ गांव पहुंचे सपा नेता दारासिंह यादव ने क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों से आजिज होकर तालाब में जल समाधि लेने पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय किसान जन शक्ति यूनियन के लोग भी मौजूद थे।

 

जल समाधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य ने नायब तहसीलदार निगोहां अनुपम वर्मा को मौके पर भेजा। जल समाधि लिये सपा नेता को काफी देर तक मनाया गया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगराम क्षेत्र की गंगागंज से नगराम,खुजौली से नगराम, इंदिरा नहर से मितौली, झंडेश्र्वर सहित कई अन्य सड़कें काफी खराब हालत में हैं, जिस पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निगोहां अनुपम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार निगोहां ने 40 दिन में सड़कों को ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह तालाब से बाहर निकले।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.