ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअनुप्रिया पटेल का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज, 'कुछ जोड़े मोदी के डर से भी बन जाते हैं'

अनुप्रिया पटेल का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज, 'कुछ जोड़े मोदी के डर से भी बन जाते हैं'

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जोड़ियां ऊपर नहीं बनतीं बल्कि कुछ जोडे़ मोदी के डर से भी बन जाते हैं। अनुप्रिया ने कहा, ''सभी...

अनुप्रिया पटेल का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज, 'कुछ जोड़े मोदी के डर से भी बन जाते हैं'
एजेंसी,गोरखपुरThu, 02 May 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जोड़ियां ऊपर नहीं बनतीं बल्कि कुछ जोडे़ मोदी के डर से भी बन जाते हैं। अनुप्रिया ने कहा, ''सभी जोड़ियां ऊपर नहीं बनतीं बल्कि कुछ जोडे़ मोदी के डर से भी बन जाते हैं। जीता-जागता उदाहरण सपा-बसपा गठबंधन है। ये उसी तरह है जैसे जल और तेल का मिश्रण होता है।''
   
उन्होंने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ के कारण बना और चूंकि हाथी साइकिल पर बैठा है तो स्वाभाविक तौर पर यह टूटेगा। अनुप्रिया ने सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ में एक जनसभा में कहा कि हाल के रुझानों से कहा जा सकता है कि फिर से मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए आतंकवाद का मुद्दा उठाया। अनुप्रिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जाना मोदी सरकार की बहुत बड़ी नैतिक जीत है।

BJP को फायदा पहुंचाने वाले अखिलेश के आरोप पर प्रियंका ने दिया ये जवाब

अनुप्रिया ने कहा कि पिछले पांच साल से चीन अजहर को बचा रहा था लेकिन संकल्पबद्ध सरकार के सामने चीन झुक गया और पाकिस्तान का असल चेहरा सबके सामने आ गया। केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि देश को मजबूत सरकार की आवश्यकता है जो केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही बन सकती है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले : भाजपा से हर वर्ग नाराज, गठबंधन वक्त की जरूरत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें