किसान से रिश्वत लेने में दो सिपाही पर एसपी का एक्शन, विभाग में मची खलबली
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में किसान से रिश्वत लेने में दो सिपाही पर एसपी का एक्शन लिया है। दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हुए कार्रवाई के चलते विभाग में खलबली मची हुई है।
अंबेडकरनगर में किसान से एक हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने अहिरौली थाने में तैनात सिपाही अभिषेक यादव को लाइन हाजिर कर जबकि कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते बसखारी में तैनात सिपाही विनोद मिश्रा को निलम्बित कर दिया है। दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हुए कार्रवाई के चलते विभाग में खलबली मची हुई है। अहिरौली थाना क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी तिवारीपुर निवासी बाबूलाल पुत्र रघुवर ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वह खेत की सिंचाई करके घर चला गया और बगल स्थित मेहीलाल के खेत में मुसहर के चलते खेत में पानी चला गया।
आरोप है कि खेत में पानी चले जाने से विपक्षी ने गाली-गलौज देने के साथ थाने पर शिकायत किया। आरोप है कि विपक्षी के प्रभाव में अहिरौली थाने में तैनात सिपाही अभिषेक यादव ने उसे थाने पर बुलाया और दो घंटे थाने पर बैठाने के बाद एक हजार रुपए लेकर छोड़ दिया। शिकायत की गम्भीरता के दृष्टिगत एसपी ने सिपाही अभिषेक यादव को लाइन हाजिर कर दिया जबकि बसखारी थाने में तैनात सिपाही विनोद मिश्रा को कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलम्बित कर दिया। दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एसपी की ओर कड़ा रुख अख्तियार किए जाने से महकमें खलबली मची हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।