Hindi NewsUP NewsSon Abdullah also Corona positive after SP MP Azam Khan in Sitapur Jail
सपा सांसद आजम खां के बाद बेटा अब्दुल्ला भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 15

सपा सांसद आजम खां के बाद बेटा अब्दुल्ला भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 15

संक्षेप: यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। अफसर से लेकर विधायक तक कई लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम खां और प्रभारी जेल...

Sat, 1 May 2021 07:42 PMDinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, सीतापुर
share Share
Follow Us on

यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। अफसर से लेकर विधायक तक कई लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम खां और प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीतापुर जेल में संक्रमितों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रामपुर सांसद आजम खां (Azam Khan) कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। साथ ही सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शनिवार शाम तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई थी। 

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |