यूपी में सांप की हत्या, अंतिम संस्कार के बाद शिव मंदिर पर हुई तेरहवीं, हवन के बाद रखा दो मिनट का मौन
यूपी के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से सांप के मरने पर उसकी तेरहवीं का मामला सामने आया है। छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव में कुछ दिन पहले एक युवक ने डंडे से सांप को मार दिया था।

इस खबर को सुनें
यूपी के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से सांप के मरने पर उसकी तेरहवीं का मामला सामने आया है। छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव में कुछ दिन पहले एक युवक ने डंडे से सांप को मार दिया था। इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब ग्रामीणों ने सांप की तेरहवीं करते हुए यज्ञ का आयोजन किया। इस आयोजन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और अनेक ग्रामीणों ने आहुति दी और दो मिनट का मौन भी रखा।
गांव में सात जनवरी को एक युवक ने संजीव के प्लाट में निकले सांप को लाठी से पीटकर मार डाला था। उसके बाद आरोपी युवक सांप को लाठी पर लटका कर ले जा रहा था, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वन रक्षक संजय कुमार की शिकायत पर शबगा निवासी स्वालीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए सांप का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने सांप का अंतिम संस्कार किया। शुक्रवार को सरोहा पट्टी शिव मंदिर में सर्प की तेरहवीं पर विधि-विधान अनुसार यज्ञ का आयोजन किया गया।
--