लखीमपुर के स्मार्ट लुटेरे: ग्रामीणों को पहले पीटा, फिर फोन-पे पर मंगवाया पैसा, जाते-जाते मोबाइल भी ले गए
लखीमपुर के स्मार्ट बदमाशों ने रवही पुल के पास बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। बदमाशों ने दोनों की जमकर पिटाई। उनके पास मौजूद नकदी और मोबाइल लूट लिए।

नोबंदी के बाद से लोगों में डिजिटली लेनदेन तेजी से बढ़ा है। दुकानदार, व्यापारी सभी ने नकद के साथ डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है। इस काम में बदमाश और लुटेरे भी पीछे नहीं हैं, उन्होंने भी अब लूटपाट का नया तरीका अख्तियार कर लिया है। पहले ये लोगों से राह चलते लूटपाट करते थे, जेब में जो भी होता था सब लेकर भाग निकलते थे, लेकिन अब जेबों के साथ-साथ फोन-पे और गूगल-पे के जरिए लोगों से पैसों की लूटपाट करते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के लखीमपुर खीरी के सामने आया है। लखीमपुर के स्मार्ट बदमाशों ने रवही पुल के पास बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। बदमाशों ने दोनों की जमकर पिटाई। उनके पास मौजूद नकदी और मोबाइल लूट लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों युवकों से ऑनलाइल रुपये भी फोन-पे पर मंगवाए। बाद में फोन भी लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
थाना खमरिया के गांव जेठरा निवासी मोनू ने बताया कि उसका एक वाद लखीमपुर न्यायालय में चल रहा है, जिसकी पेशी पर वह गुरुवार को गांव के ही अपने साथी रिजवान के साथ आया था। शाम को पेशी निपटाकर बाइक से दोनों घर जा रहे थे। रवही पुल के पास बाइक खड़ी कर नहर के किनारे शौच करने चला गया। वापस बाइक के पास पहुंचता, इससे पहले ही शारदानगर की तरफ से चार लोग आ गए। चारों बदमाशों ने उसे और रिजवान को पकड़ लिया और पिटाई करने लगे। बदमाशों ने मोनू की जेब में रखे 980 रुपये और रिजवान के पास से 100 रुपये व दोनों के मोबाइल लूट लिए। इतने पर भी बदमाश नहीं माने और रिजवान की पिटाई करते हुए मोबाइल नंबर पर रुपये डलवाने का दबाव बनाया। तब रिजवान ने गांव के मुस्ताक को फोन किया और ऑनलाइन छह हजार रुपये डलवाए। फिर फोन ही लूटकर भाग गए।
बदमाशों के जाने के बाद दोनों युवकों ने शोर मचाया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित दोनों युवकों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मोनू की तहरीर पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सर्विलांस सेल की मदद से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।
