ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशVideo: गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जय हिंद की जगह लगे अल्लाह हू अकबर के नारे

Video: गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जय हिंद की जगह लगे अल्लाह हू अकबर के नारे

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के थोड़ी देर बाद कैंपस में अल्लाह हू अकबर के नारे गूंज उठे। प्रोक्टर ने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच बैठा दी है।

Atul Guptaसंवाददाता,अलीगढ़Thu, 26 Jan 2023 10:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार यूनिवर्सिटी परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपत्तिजनक नारेबाजी हुई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तूल पकड़ता  चला गया। पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर आरोपी छात्रों के खिलाफ जांच बैठा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच बैठाते हुए 3 दिन में रिपोर्ट जमा करने के  आदेश जारी किए हैं। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वीसी प्रो तारिक मंसूर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ देर बाद छात्रों के एक समूह में अल्लाह हू अकबर के नारेबाजी की गूंज कैंपस में सुनाई दी। इस  नारेबाजी की और छात्रों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया  एसपी सिटी की ओर से प्रोक्टर को वीडियो भेज कर जांच कराने के आदेश दिए गए। 

प्रोक्टर ने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच बैठा दी है। विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रोफेसर वसीम अली का कहना है कि मामले की जांच बैठा दी गई है। यह नारेबाजी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हुई है। इसमें कौन छात्र शामिल है उसकी पहचान की जा रही है। छात्र की पहचान होने के बाद सच्चाई के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रोक्टर ने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच बैठा दी है। विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रोफेसर वसीम अली का कहना है कि मामले की जांच बैठा दी गई है। यह नारेबाजी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हुई है। इसमें कौन छात्र शामिल है उसकी पहचान की जा रही है। छात्र की पहचान होने के बाद सच्चाई के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें