ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशयूपी के गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- गलत बटन दबाने से माफियाराज आता है

यूपी के गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- गलत बटन दबाने से माफियाराज आता है

मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा का फोकस 2019 में हारी सीटों पर है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचे।

यूपी के गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- गलत बटन दबाने से माफियाराज आता है
Yogesh Yadavलाइव हिन्दुस्तान,गाजीपुरFri, 20 Jan 2023 04:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा का फोकस 2019 में हारी सीटों पर है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचे। नड्डा ने बिना किसी का नाम लिए ही माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर हमला किया। नड्डा ने कहा कि चुनाव में गलत बटन दबाने से माफिया राज आता है। नड्डा ने कहा कि जब सही बटन दबाया जाता है तो मेडिकल कॉलेज मिला और गलत बटन से माफिया जीतता है।

गाजीपुर में लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को हराया था। नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव में माफिया को नमस्कार कर डबल इंजन की सरकार में भागीदार गाजीपुर भी बनेगा। नड्डा के साथ सीएम योगी भी गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर को सुरक्षा की गारंटी भाजपा देती है। पिछले चुनावों में जो भी हुआ अगले चुनाव में नहीं होगा। गाजीपुर के विकास में कोई कमी सरकार नहीं रहने देगी। 

आईटीआई मैदान पर जनसभा में जेपी नड्डा माफियाओं पर गरजे तो देश में विकास की बयार भी बताई। जेपी नड्डा ने कहा कि भारत ना टेररिज्म करता है, ना सहता है। सबको पता है आतंकवाद शब्द कहां से आया है। भारत अब ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरी है।

गाजीपुर में सभा से पहले नड्डा ने सीएम योगी के साथ पवहारी बाबा आश्रम पहुंचे। यहां पर दर्शन पूजन किया। इसके बाद नंद रेजीडेंसी में सैनिक सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर भूतपूर्व सैनिकों से बात करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जहां परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में भारतीय जवानों ने अपने जीवन को तत्परता से लगाया और हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की है। 

कहा कि आज फौज और सीमा की दृष्टि से बदलता भारत है। आज वह भारत नहीं है, जो आपने पहले देखा होगा। आज देश की सीमा वह नहीं है, जो पहले थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़े फैसले लेकर देश की सुरक्षा की है। सबसे बड़ा बदलाव जो मोदी सरकार में हुआ है वह यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है। पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि भारत न तो किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि मोदी सरकार से पहले की सरकार में कोई खरीद नहीं हुई. हमारे फौजी भाई मुसीबत में पड़े रहे, लेकिन कोई चिंता नहीं की गई। पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट और बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद में घोटाला किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद फौज को विशेष हथियारों से लैस किया गया।

युद्ध स्मारक वर्षों से लंबित था और हमने इसे बनाने के लिए पहले की सरकारों को नहीं रोका, लेकिन उन्होंने इसके निर्माण के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया। आज दुनिया हमारे नायकों को याद कर रही है और पीएम मोदी की पहल पर युद्ध स्मारक बनकर तैयार हुआ।