शाहीन से शालू बनकर हिंदू युवक से की शादी तो परिवार बन गया जान का दुश्मन, लगाई सुरक्षा की गुहार
जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर हिंदू युवक से प्रेम विवाह रचाने वाली मुस्लिम युवती ने परिवार से जान का खतरा बताकर पुलिस में तहरीर दी है। 8 जनवरी को शाहीन ने साजन से भागकर शादी की थी।

जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर हिंदू युवक से प्रेम विवाह रचाने वाली मुस्लिम युवती को परिवार से जान से मारने की धमकी मिल रही है। गुरुवार को वह अपने पति के साथ सदर बाजार थाने पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई। कवि सौरभ जैन सुमन ने भी मामले को ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे रोड निवासी साजन का सदर बाजार निवासी शाहीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के धर्म अलग-अलग थे लेकिन उनके प्रेम में यह वजह कभी बाधा नहीं बनीं। दोनों ने साथ जीवन बिताने की कसम खाई और शादी का फैसला कर लिया। 8 जनवरी को शाहीन और साजन ने घर से भागकर शादी कर ली। हिंदू रीति रिवाज से शादी होनी थी, इसलिए शाहीन ने अपना नाम बदलकर शालू कर लिया। शादी के बाद साजन के परिजनों ने उन्हें स्वीकार कर लिया लेकिन शाहीन के परिजन राजी नहीं हुए और आए दिन फोन पर धमकी देने लगे।
गुरुवार को मामला कवि सौरभ जैन सुमन के पास पहुंचा तो वह दोनों को लेकर सदर बाजार थाने आ गए और नवदंपत्ति की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने मामले को ट्वीट भी किया। सदर बाजार पुलिस ने दोनों से बात की तो मामला रेलवे रोड थाने का निकला। इसके बाद रेलवे रोड पुलिस से बात कर उन्हें थाने भेज दिया गया। एएसपी कैंट विवेक यादव ने बताया कि दंपत्ति की तहरीर पर रेलवे रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दोनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है।