चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से जिंदा जला मासूम, छह झोपड़ियां भी जलकर हुई खाक
चंदौली में चूल्हे से निकली चिंगारी से एक मड़ई में आग लग गई। इस दौरान चारपाई पर सो रहे सात महीने के बच्चे की आग से झुलसकर मौत हो गई। वहीं, आग की चिंगारी से पास की छह झोपड़िया भी जलकर खाक हो गईं।

इस खबर को सुनें
उत्तर प्रदेश के चंदौली में चूल्हे से निकली चिंगारी से एक मड़ई में आग लग गई। इस दौरान चारपाई पर सो रहे सात महीने के बच्चे की आग से झुलसकर मौत हो गई। वहीं, आग की चिंगारी से पास में सटी छह झोपड़िया भी जलकर खाक हो गईं।घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये घटना चकिया क्षेत्र के दिरेहूं गांव के वनवासी बस्ती का है। सोमवार की शाम छह बजे संतोष की पत्नी मीरा अपनी मड़ई में चूल्हे पर खाना बना रही थी। वही पास ही चारपाई पर उसका सात माह का पुत्र मिंटू सोया था। खाना बनाने के बाद मीरा पास ही स्थित बगल में घास लेने चली गई। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दूर से अपने घर को जलता देख मीरा जब तक कुछ कर पाती तब तक मड़ई में जलकर उसका मासूम बेटा और दूसरी मड़ई में बंधी चार बकरियों की जलकर मौत हो गई। आग ने संतोष की मड़ई के अलावा 6 अन्य मड़ई को भी आगोश में ले लिया।
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुखराम भारती, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, बीडीओ रविद्र प्रताप सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।