ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश4 से 6 सितंबर तक UP के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे, हर जिले से लिए जाएंगे 1080 सैंपल

4 से 6 सितंबर तक UP के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे, हर जिले से लिए जाएंगे 1080 सैंपल

उत्तर प्रदेश में लोगों के एंटीबॉडी के परीक्षण के लिए 11 जिलों में 4 से 6 सितंबर तक सीरो सर्वे किया जाएगा । एक सितंबर और 3 सितंबर को सीरो सर्वे करने वाली टीम को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद लखनऊ,...

4 से 6 सितंबर तक UP के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे, हर जिले से लिए जाएंगे 1080 सैंपल
हिन्दुस्तान,लखनऊMon, 31 Aug 2020 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में लोगों के एंटीबॉडी के परीक्षण के लिए 11 जिलों में 4 से 6 सितंबर तक सीरो सर्वे किया जाएगा । एक सितंबर और 3 सितंबर को सीरो सर्वे करने वाली टीम को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशाम्बी, बागपत और मुरादाबाद में तीन दिन तक सीरो सर्वे का काम चलेगा।

यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सुचना अवनीश अवस्थी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इसके तहत प्रत्येक जिले में 1080 लोगों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। फिर उन्हें परीक्षण के लिए केजीएमयू लखनऊ की लैब में भेजा जाएगा। जेलों में बढ़ते संक्रमण से चिंतित स्वास्थ्य विभाग एक प्रोटोकॉल बना रहा है।

बीते 24 घंटे में हुईं 136585 टेस्टिंग
प्रसाद ने बताया कि जेल में कैदी आपस में काफी नजदीक रहते हैं। ऐसे में वहां के लिए एक निर्धारित प्रोटोकॉल बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1 लाख 36 हजार 585 नमूनों की जांच हुई है। अब तक 56 लाख 26 हजार 897 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी हैं। 

यह टेस्टिंग देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में 54 हजार 788 सक्रीय मामलों में से 27 हजार 263 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख 682 मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा उठाने वालों में शामिल हैं। इनमें से 73 हजार 419 की होम आइसोलेशन की अवधि पूरी हो गई है। 2657 निजी अस्पतालों में हैं तो 260 एल-1 प्लस की सुविधा वाले होटलों में हैं। प्रदेश में अब तक 62901 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें