Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SC/ST commission angry over indecency with SC student summoned report

अनूसूचित जाति के छात्र से अभद्रता पर एससी/एसटी आयोग नाराज, तलब की रिपोर्ट

अनूसूचित जाति के छात्र से अभद्रता पर एससी/एसटी आयोग नाराज है। आयोग के अध्यक्ष एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से बात कर प्रकरण की जानकारी ली ।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 25 July 2024 07:39 AM
share Share

लखनऊ- गाजियाबाद के ज्ञानस्थली विद्यापीठ के प्रबंधक द्वारा छात्र से जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करने के मामले को अनुसूचित जाति/जनजानति आयोग ने गंभीरता से लिया है।  आयोग के अध्यक्ष एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से बात कर प्रकरण की जानकारी ली और एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में मंदिर में भेदभाव पूर्ण बर्ताव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

कॉलेज के चेयरमैन हरिओम शर्मा पर आरोप लगा है कि उन्होंने बीएड कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र से फीस के लिए अभद्रता की। इसका एक ऑडियो प्रचलित हुआ है। पुलिस ने मामले में प्रबंधक हरिओम शर्मा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। 

एससी/एसटी आयोग अध्यक्ष एवं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि छात्र की हर संभव मदद भी की जाएगी। सरकार हर युवा को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। ऐसे में किसी शिक्षण संस्थान द्वारा इस तरह की हरकत करना निंदनीय है। इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें