ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेप मामला:गायत्री प्रजापति की याचिका पर SC ने दिया UP पुलिस को नोटिस

रेप मामला:गायत्री प्रजापति की याचिका पर SC ने दिया UP पुलिस को नोटिस

दुष्कर्म के अभियुक्त उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है। बता दें कि प्रजापति तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार में...

रेप मामला:गायत्री प्रजापति की याचिका पर SC ने दिया UP पुलिस को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Feb 2018 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दुष्कर्म के अभियुक्त उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है। बता दें कि प्रजापति तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार में खनन मंत्री थे। उन्होंने जमानत से इनकार करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिसंबर 2017 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट में यूपी पुलिस की ओर से अधिवक्ता ऐश्वर्य भाटी ने नोटिस स्वीकार किया। अब मामले की सुनवाई 16 मार्च को होगी। 

जस्टिस ए. के. सीकरी की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष प्रजापति के वकील ने कहा कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पुलिस अब उन्हें जेल में ही देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्रायल अब तक शुरू नहीं हुआ है और ट्रायल को पूरा होने में समय लगेगा इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें