ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलॉकडाउन में बैंक आपके घर पहुंचाएगा पैसा, जानें क्या है पूरा प्रोसेस 

लॉकडाउन में बैंक आपके घर पहुंचाएगा पैसा, जानें क्या है पूरा प्रोसेस 

लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है। बैंक के अलावा अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खुली है, हालांकि यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस का...

लॉकडाउन में बैंक आपके घर पहुंचाएगा पैसा, जानें क्या है पूरा प्रोसेस 
एजेंसी ,वाराणसीThu, 09 Apr 2020 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है। बैंक के अलावा अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खुली है, हालांकि यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले। इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर के बैंक एवं डाकघरों से पैसा निकालने और खाताधारक के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। 

वाराणसी के कमिश्नर  दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों के आधार संख्या अपने बैंक एवं  डाकघर खातों से लिंक हैंं, वे एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों/खाताधारकों को डाक अधिकारियों के फोन या मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जरूरी जानकारी मुहैया करानी होगी।  वाराणसी जिले के लोग सहायक डाक निदेशक कायार्लय मेंं पोस्टमास्टर जनरल के फोन नंबर 0542- 2504164 एवं मोबाइल नंबर 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल के फोन नंबर  0542- 2401810/ मोबाइल नंबर 9935823460 तथा अधीक्षक डाकघर (पश्चिम मंडल) के फोन नंबर  0542- 2509897 और मोबाइल नंबर 7905460454 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं अपेक्षित राशि की जानकारी देेनी होगी। इस आधार पर क्षेत्र का डाकिया पैसे को संबंधित व्यक्ति के घर उसी दिन पहुंचा देगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की व्यवस्था जौनपुर एवं गाजीपुर जिलों के लिए की गई है। जौनपुर के लोगों को अधीक्षक डाकघर (जौनपुर मंडल) के फोन नंबर 05452- 243522 एवं मोबाइल नंबर 9430800816 तथा  गाजीपुर के लिए अधीक्षक डाकघर (गाजीपुर मंडल) के फोन नंबर 0548- 2220385 एवं मोबाइल नंबर 9415168111 पर धन राशि निकासी से संबंधित जरूरी जानकारी मुहैया करानी होगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें