ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमैनपुरी में डेरा जमाएगा सैफई परिवार, भाभी डिंपल को जिताने के लिए देवर धर्मेन्द्र ने बनाई रणनीति 

मैनपुरी में डेरा जमाएगा सैफई परिवार, भाभी डिंपल को जिताने के लिए देवर धर्मेन्द्र ने बनाई रणनीति 

मुलायम की विरासत बरकरार रहे इसके लिए सैफई परिवार उपचुनाव के दौरान मैनपुरी में डेरा जमाएगा। मैनपुरी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंच गए। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव भी उनके साथ आए।

मैनपुरी में डेरा जमाएगा सैफई परिवार, भाभी डिंपल को जिताने के लिए देवर धर्मेन्द्र ने बनाई रणनीति 
Dinesh Rathourसंवाददाता,मैनपुरी। Sat, 12 Nov 2022 07:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुलायम की विरासत बरकरार रहे इसके लिए सैफई परिवार उपचुनाव के दौरान मैनपुरी में डेरा जमाएगा। मैनपुरी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंच गए। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव भी उनके साथ आए। पार्टी कार्यालय पर जाकर इन नेताओं ने उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पार्टी ने डिंपल यादव को यहां उम्मीदवार बनाया है। डिंपल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की भाभी। इसलिए डिंपल की जीत ऐतिहासिक हो सपा इस पर पूरा जोर लगाएगी। 

पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य से मतदेय स्थलों और वोटर लिस्ट का अपडेट लिया। विधानसभा वार क्या-क्या प्लान है इसके बारे में जानकारी जुटाई। जनता के बीच जाने के लिए नियमित रूट चार्ट तैयार कराने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि बाहर से जो भी लीडर आएंगे उनके प्रचार से जुड़ी पूरी तैयारी पहले से ही करनी है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यालय पहुंचे नेताओं से बात की और नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने और उपचुनाव में पूरी शिद्दत के साथ जुटने का आवाह्न किया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता टीपी मामा, रामवरन यादव, गोपालदास लोधी, प्रो. केसी यादव, केपी सिंह आदि मौजूद रहे। 

आज सैफई पहुंच जाएंगी डिंपल 

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आज लखनऊ से सैफई पहुंचेंगी। वे परिवार के साथ समय बिताएंगी। पार्टी के जो भी दिशा निर्देश होंगे उसके बारे में उन्हें अवगत कराया जाएगा। उनके लिए चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। आवश्यक अभिलेख पूरे होंगे और नामांकन पत्र पर उनके फोटो और हस्ताक्षर कराए जाएंगे। डिंपल संभवत: सोमवार या फिर मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें