अयोध्या में कल से लागू होगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी किया
कावड़ यात्रा एवं अयोध्या के प्रसिद्व सावन झूला मेला के मद्देनजर अयोध्या में कल से रूट डायवर्जन लागू होगा। हालांकि रूट डायवर्जन अलग-अलग खास तिथियों पर लागू होगा।
कावड़ यात्रा एवं अयोध्या के प्रसिद्व सावन झूला मेला के मद्देनजर रामनगरी में भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस ने जिले की सीमा से रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है। बाहरी जिले से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। ये सभी वाहन बदले मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होंगे। हालांकि रूट डायवर्जन अलग-अलग खास तिथियों पर लागू होगा। आवश्यक सेवाओं पर रूट डायवर्जन लागू नहीं होगा। पहली बार रविवार को सुबह आठ बजे से शुक्रवार रात्रि 12 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के मुताबिक गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर डायवर्जन किए जाएंगे। गोरखपुर-संत कबीरनगर बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर डायवर्जन किया जाएगा। गोरखपुर-संतकबीरनगर-बासी-मेहदावल डुमरीयागंज-उतरौला बलरामपुर गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली-सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्जन किए जाएंगे। बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जाएगा। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन रहेगा।
लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा। सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा। सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्जन रहेगा। रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्जन होगा। आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्जन किया जाएगा।्
बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया, रामसनेहीघाट से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य के लिए जाएंगे। बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जाएगा। गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।