Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़road accident in UP Truck hits e rickshaw and drags it for 300 meters

यूपी में भीषण सड़क हादसा; ई रिक्शा को टक्कर मार 300 मीटर घसीटता ले गया ट्रक, 2 की मौत

महोबा के कानपुर-सागर राजमार्ग पर शनिवार को भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ई-रिक्शा को टक्कर मारता हुआ करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में रिक्शा चालक समेत दो की मौत हो गई,जबकि चार घायल हो गए।

यूपी में भीषण सड़क हादसा; ई रिक्शा को टक्कर मार 300 मीटर घसीटता ले गया ट्रक, 2 की मौत
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महोबाSat, 27 July 2024 01:14 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के महोबा के कानपुर-सागर राजमार्ग पर शनिवार को भीषण हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ई-रिक्शा को टक्कर मारता हुआ करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में रिक्शा चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव निवासी रामआसरे अहिरवार परिवार के साथ मथुरा जा रहा था। गांव से ई-रिक्शे पर परिजन सवार हुआ और स्टेशन के लिए निकले। हाईवे पर बरा नाला के पास पहुंचे ही थे तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा ट्रक में फंस गया और 300 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर चालक ट्रक छोड़कर रफूचक्कर हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने ई- रिक्शा चालक 20 वर्षीय सुरेंद्र अहिरवार और उसमें सवार 40 वर्षीय कमलेश को मृत घोषित कर दिया। कमलेश के पति रामआसरे, उसकी बेटी रोशनी, बेटा हिमांशु को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है। रामआसरे और उसकी बेटी रोशनी की हालत नाजुक बताई जा रही है।           

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें