Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ring road will be built Ayodhya and Kanpur CM Yogi expressed gratitude to PM Modi

अयोध्या और कानपुर में बनेगी रिंग रोड, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने देश के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने की दिशा में ₹50,655 करोड़ लागत की...

अयोध्या और कानपुर में बनेगी रिंग रोड, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
Dinesh Rathour विशेष संवाददाता , लखनऊFri, 2 Aug 2024 05:43 PM
हमें फॉलो करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में चार लेन की रिंग रोड परियोजना देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने देश के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने की दिशा में ₹50,655 करोड़ लागत की 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के लिए 6-लेन के आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन अयोध्या रिंग रोड और 6-लेन कानपुर रिंग रोड की मिली मंजूरी प्रदेश के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है। ये परियोजनाएं यात्रा को सुगम तो बनाएंगी ही, इनसे उद्योग, व्यापार व पर्यटन को भी व्यापक बढ़ावा मिलेगा, ग्रामीण-शहरी संपर्क और मजबूत होगा। इनसे हजारों-लाखों रोजगार के नए अवसर सृजित होने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा है कि क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रहीं ये परियोजनाएं अयोध्या धाम के विकास के साथ-साथ प्रदेश को आध्यात्मिक और आर्थिक विकास का केंद्र बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। श्रावण के पवित्र माह में प्रदेश को मिले इन उपहारों के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

रिंग रोड बनने से छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात का दबाव घटेगा

लगभग 3935 करोड़ रुपए की रिंग रोड वाली इस योजना के मूर्त रूप लेते ही अयोध्या का जबरदस्त विस्तार होगा, खास यह है कि अयोध्या से गुजरने वाले छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी यातायात का दबाव कम हो जाएगा। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 67.5 किलोमीटर लंबे 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित अयोध्या रिंग रोड को हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर कुल लागत 3,935 करोड़ रुपए से विकसित किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस रिंग रोड के बन जाने से अयोध्या के आसपास से गुजरने वाले छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। एनएच 27 (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), एनएच 227 ए, एन एच 227 बी, एनएच 330, एनएच 330 ए, और एनएच 135 ए पर यातायात का दबाव कम होगा। श्रीराम मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की तीव्र गति से आवाजाही संभव हो सकेगी। यह रिंग रोड लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या हवाई अड्डे और शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को निर्बाध कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

गोंडा के महेशपुर से शुरू होगा रिंग रोड

तीन जिलों को जोड़ने वाली इस रिंग रोड का रूट मैप तैयार हो चुका है। रिंग रोड गोंडा के महेशपुर गांव से शुरू होगा। यहां से बिष्णोहरपुर होते हुए अयोध्या के मगलसी तक पहुंचेगी। अयोध्या के सरायराशी से रिंग रोड बस्ती जिले के सीतारामपुर गांव तक पहुंचेगी। वहां से यह दोबारा महेशपुर में मिल जाएगी। रिंग रोड की परिधि 67.5 किलोमीटर लंबी होगी।

रिंग रोड पर बनेंगे 23 ब्रिज

रिंग रोड के निर्माण के लिए प्लान को तैयार कराया गया है। रिंग रोड पर 11 बड़े और 12 छोटे ब्रिज बनाए जाएंगे। चार स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ- साथ 22 व्हीकल अंडरपास या फ्लाईओवर का निर्माण होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें