ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशबांकेबिहारी कॉरीडोर पर यूपी सरकार को भेजी रिपोर्ट, आज हाईकोर्ट में होगी पेश

बांकेबिहारी कॉरीडोर पर यूपी सरकार को भेजी रिपोर्ट, आज हाईकोर्ट में होगी पेश

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर कॉरीडोर के लिए बनाई गई कार्ययोजना की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने उप्र शासन को भेज दी है। यह रिपोर्ट 17 जनवरी को हाईकोर्ट में सबमिट कराई जाएगी। 

बांकेबिहारी कॉरीडोर पर यूपी सरकार को भेजी रिपोर्ट, आज हाईकोर्ट में होगी पेश
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,वृंदावनTue, 17 Jan 2023 06:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के आदेश पर वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर कॉरीडोर के लिए बनाई गई कार्ययोजना की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने उप्र शासन को भेज दी है। बिहारीजी मंदिर के आसपास लगभग 5 एकड़ क्षेत्रफल वाले कॉरीडोर की कार्ययोजना के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर नगरआयुक्त अनुनय झा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित की थी। यह रिपोर्ट 17 जनवरी को हाईकोर्ट में सबमिट कराई जाएगी। 

बांकेबिहारी मंदिर के आसपास के 5 एकड़ क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा जिला प्रशासन से हाईकोर्ट ने मांगा है। इसके लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एक समिति गठित की थी। इसमें नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में सचिव एमवीडीए, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, एडीएफ फाइनेंस, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एसडीएम सदर और सीओ सदर हैं। इस समिति ने 5 एकड़ के क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जनसुविधाओं में बेहतरी के लिए प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत ब्योरा तैयार किया।

इसके बाद डीएम द्वारा गठित आठ सदस्यीय समिति ने 5 एकड़ के क्षेत्र में  अनुमानित 300 भवन और सम्पत्तियों का मूल्यांकन किया। इस संबंधित क्षेत्र में 140 व्यवसायिक दुकानें हैं, शेष लगभग 160 आवासीय भवन हैं। इस क्षेत्र में चार मंदिर भी हैं, उन मंदिरों को उनके प्राचीन स्वरूप में ही विकसित किया जाएगा। साथ ही बिहारीजी से जुड़ी तीन सम्पत्तियां हैं। इसके अलावा दो सरकारी भवन हैं। पिछले एक पखवाड़े से चल रहे चिन्हांकन और मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के बारे में आज कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। यह रिपोर्ट 17 जनवरी को हाईकोर्ट में जमा की जाएगी। इससे पहले सोमवार शाम को जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। 

 बिहारीजी कॉरीडोर से क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर 

बिहारीजी कॉरीडोर यदि बना तो यह पर्यटन के लिए बहुत अच्छा होगा। जिला स्तर पर जो कार्ययोजना बनाई गई है, उनमें मंदिर पहुंच मार्ग, सड़क चौड़ीकरण, दुकानों की व्यवस्था, जूते चप्पल रखने के स्थान, सीसीटीवी कैमरे, बैरियर आदि पर काम होगा। इसके अलावा बिहारीजी कॉरिडोर अलग अलग बड़े-बड़े गेट बनेंगे। परिक्रमा पथ तैयार होगा, जिसमें शिलालेख लगाए जाएंगे। इनमें ब्रज की महिमा का वर्णन होगा। इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपज हॉल जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। कॉरीडोर के बाद बिहारीजी मंदिर में भीड़ का समायोजन भी बेहतर तरीके से हो जाएगा और आए दिन होने वाली अप्रिय घटनाओं पर रोक लग सकेगी।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.