बिजली उपभोक्ताओं को राहत, इन 81 नए क्षेत्रों में चाक चौबंद की जाएगी व्यवस्था
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। यूपी के नवसृजित शहरी क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था अब चाक चौबंद की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है।
यूपी के नवसृजित शहरी क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था अब चाक चौबंद की जाएगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा इसके लिए तैयार किए गए प्रस्ताव को नगर विकास विभाग ने स्वीकृत करते हुए धनराशि मुहैया करा दी है। इस धनराशि से पुराने नगर निकायों के सीमा विस्तार वाले हिस्से और नए बनाए गए नगरीय निकायों की बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
बिजली कंपनियों के एमडी से सुदृढीकरण के लिए मांगा प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने ऐसे 81 नगर निकायों में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने का विस्तृत प्रस्ताव वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों से मांगा है। इसमें सीमा विस्तार वाले निकायों की संख्या 49 तथा नवसृजित नगर निकायों की संख्या-32 शामिल है। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के तहत नए केबिल, खंभे, ट्रांसफार्मर आदि लगाए जाएंगे जिससे इन क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्रों के लिए तय शिड्यूल के मुताबिक बाधारहित बिजली की आपूर्ति की जा सके।
सीमा विस्ताव वाले ये निकाय शामिल हैं योजना में
सीमा विस्तार वाले नगर निकायों में जलालपुर, जायस, बहराइच, नवाबगंज, भदोही, खुर्जा, शाहाबाद, मुंगरा बादशाहपुर, पुखरायां, पडरौना, बेल्हा प्रतापगढ़, सरसावा, सिद्धार्थनगर, इल्तिफगंज, भरतकुंड भदरसा, अजमतगढ़, महाराजगंज, कटघर लालगंज, तुलसीपुर, पचपेड़वा, बिसंडा बुजुर्ग, बंकी, फतेहपुर, जैदपुर, रामनगर, सुबेहा, चौरीचौरा, पीपीगंज, पिपराइच, बड़हलगंज, कुरारा, पाली, सेवरही, रामकोला, मलिहाबाद, आनंदनगर, राधाकुंड, अमिला, अंतू, मानिकपुर, मेंहदावल, आल्हागंज, शोहरतगढ़, हरगांव, तंबौर कम अहमदाबाद, महोली, ओबरा तथा रेनुकूट में सीमा विस्तार के बाद शामिल क्षेत्रों में यह काम होना है।
इन नये बनाए गए नगर निकायों में भी होना है काम
इसी प्रकार नवसृजित नगर निकायों में खिरौनी (शुचितागंज), कुमारगंज, मां कामाख्या, मार्टिनगंज, बुढ़नपुर, जहानागंज बाजार, कैसरगंज, गैसड़ी, रामसनेही घाट, दहगवां, मक्खनपुर, धानेपुर, चौमुखा (कैंपियरगंज), संग्रामपुर ऊर्फ उनवल, एट, राजपुर, दारानगर, छितौनी, दुद्धी, फाजिलनगर, सुकरौली, तमकुहीराज, मथौली, भीरा, मोहनलालगंज, बरनाहल, कुर्थिजाफरपुर, धर्मसिंहवा, इटवा, अनपरा, डाला बाजार तथा लंभुआ में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।