Video: मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे तीमारदार, वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने लिया एक्शन
बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक वृद्ध को तीमारदार ठेली पर लादकर अस्पताल पहुंचे। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
यूपी के बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां घर पर गिरने से घायल वृद्ध को परिजन ठेली पर लादकर अस्पताल पहुंचे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए। साथ ही मरीज को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
ये मामला खुर्जा के ढोरी मोहल्ला का है। 60 साल के ज्ञानचंद रविवार को अपने ही घर में काम कर रहे थे। इस दौरान गिरने से वह घायल हो गए। कूल्हे की हड्डी टूटने पर परिजन उसे ठेली से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में उसे दिखआया गया। वहीं, वृद्ध को ठेली से अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला डीएम तक पहुंचा। जिस पर एक्शन लेते हुए उन्हेंने जांच के निर्देश दिए।
एसडीएम दुर्गेश सिंह वृद्ध के घर पहुंचे और बुजुर्ग की हाल जाना। सोमवार को वृद्ध को जटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया। इस मामले में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम को तुरंत मौके पर भेजा गया। वहीं, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।