Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Registration date for farmers for free electricity is 16 August

फ्री बिजली के लिए किसानों को करना होगा ये काम, 16 अगस्त है आखिरी तारीख

किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त सिंचाई की सुविधा दिए जाने के फैसले के महीनों बाद भी नलकूप कनेक्शन वाले लाखों किसान अभी इस योजना से नहीं जुड़ सके हैं।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 2 Aug 2024 02:04 PM
हमें फॉलो करें

किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त सिंचाई की सुविधा दिए जाने के फैसले के महीनों बाद भी नलकूप कनेक्शन वाले लाखों किसान अभी इस योजना से नहीं जुड़ सके हैं। सभी किसान योजना से जुड़ सकें इसके लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब 16 अगस्त तक किसान मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई तक की गई थी, इस तिथि के बीत जाने पर भी लाखों किसान योजना से दूरी बनाए हुए हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. के निदेशक वाणिज्य निधि कुमार नारंग ने तिथि बनाए जाने के संबंध में सभी बिजली वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखा है। प्रबंध निदेशकों से कहा गया है कि योजना की नियम व शर्तें यथावत हैं। बता दें कि इस योजना से निजी नलकूप वाले करीब 4.13 लाख किसान सिर्फ इसलिए वंचित होते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके कनेक्शन पर अभी तक मीटर ही नहीं है। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा, जिनके कनेक्शन पर मीटर होगा। ये किसान मीटर लगवाने से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि वह यह मान रहे हैं कि मीटर लग जाने पर उनकी मुफ्त बिजली की सीमा तय हो जाएगी।

तय सीमा के बाद जितनी बिजली का उपभोग वे करेंगे उसके बिल का भुगतान करना ही पड़ेगा। राज्य में निजी नलकूप का कनेक्शन 14 लाख 96 हजार 334 किसानों के पास है। बीते 16 जुलाई तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 9.04 लाख किसान जिनका 31 मार्च 2023 से पूर्व का बिजली का बिल बकाया था, उनमें से 5.34 लाख किसानों ने बकाये बिल का भुगतान कर दिया था। इन किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ एक अप्रैल 2023 से मिलेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें