ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसमर्पण निधि के नाम पर वसूली, वीर हिंदू युवा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार

समर्पण निधि के नाम पर वसूली, वीर हिंदू युवा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार

राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने सेंध लगाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया। ऐसा ही एक मामला पकड़ में तब आया जब विश्व हिंदू परिषद की टीम मोहल्ला तुलाराम पहुंची। यहां पता चला...

समर्पण निधि के नाम पर वसूली, वीर हिंदू युवा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार
पीलीभीत हिन्दुस्तान संवादThu, 21 Jan 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने सेंध लगाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया। ऐसा ही एक मामला पकड़ में तब आया जब विश्व हिंदू परिषद की टीम मोहल्ला तुलाराम पहुंची। यहां पता चला कि वीर हिंदू युवा संगठन ने फर्जी रसीद तैयार कर पहले ही राम मंदिर निर्माण को लेकर वसूली कर ली है। इस पर विहिप कार्यालयाध्यक्ष की तहरीर पर वीर हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

विश्व हिंदू परिषद के कार्यालयाध्यक्ष वेदप्रकाश शुक्ला ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण का अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान क अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माध्यम से निधि संग्रह हेतु टोलियों का निर्माण किया गया है। यह टोलियां घर घर जाकर धन एकत्र कर रही हैं।

इसी अभियान के अंतर्गत जब टोली नई बस्ती काला मंदिर की तरफ गई तो पता चला कि मंदिर निर्माण हेतु सहयोग की रसीद वीर हिंदू युवा संगठन के लोग काट गए हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर वीर हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह,शक्ति सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अजीत सिंह राष्ट्रीय महामंत्री,पंकज पटेल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,रवि कुमार राष्ट्रीय सचिव निवासी ग्राम नौगवां पकड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी,कूटरचित रचना समे अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें