Ranjeet Bachchan Murder Case Ranjeet Bachchan Was Associated With Samajwadi Party Ranjeet Bachchan Profile Who Was Ranjeet Bachchan रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस की 6 टीमें गठित, सपा से भी रहा है नाता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRanjeet Bachchan Murder Case Ranjeet Bachchan Was Associated With Samajwadi Party Ranjeet Bachchan Profile Who Was Ranjeet Bachchan

रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस की 6 टीमें गठित, सपा से भी रहा है नाता

विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष  रणजीत बच्चन की लखनऊ के पॉश इलाके में हुई हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 Feb 2020 06:17 PM
share Share
Follow Us on
रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस की 6 टीमें गठित, सपा से भी रहा है नाता

विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष  रणजीत बच्चन की लखनऊ के पॉश इलाके में हुई हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की है। इस घटना में रणजीत के भाई को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रणजीत बच्चन पूर्व में समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। वे पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन भी कराते थे। यहीं वजह है कि सपा की अखिलेश सरकार ने उन्हें हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित किया था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व रणजीत बच्चन का पत्नी से भी विवाद हुआ था। इस कारण पत्नी ने रणजीत के खिलाफ गोरखपुर में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। आज सुबह उनकी पत्नी और वे अलग-अलग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

जांच के लिए छह टीमें गठित

लखनऊ पुलिस कमिशन्नर सुजीत पांडेय ने रणजीत बच्चन हत्याकांड की जांच के लिए छह टीमें गठित की है। पुलिस उनसे जुड़ी हर गतिविधियों के बारे में पता कर रही है। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके यहां आने-जाने वाले और परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस की टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है।

सपा ने मांगा योगी सरकार का इस्तीफा

विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर सीधे योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस्तीफा मांगा है। पार्टी का कहना है कि लखनऊ में दिनदहाड़े इस हत्या के चलते आम लोगों में दहशत का माहौल है। यूपी में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है इसलिए इस सरकार को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |