ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराज कुंद्रा केस: कुंद्रा जैसी पोर्न इंडस्ट्री खड़ी करने की तैयारी में था अरविंद, कंपनी की मालकिन ने पुलिस को बताए कई राज 

राज कुंद्रा केस: कुंद्रा जैसी पोर्न इंडस्ट्री खड़ी करने की तैयारी में था अरविंद, कंपनी की मालकिन ने पुलिस को बताए कई राज 

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में अरविंद श्रीवास्तव ने भले ही पहले राज कुंद्रा के लिए काम करना शुरू किया हो, मगर वह कुंद्रा के बराबर की कम्पनी खड़ी करने की तरफ बढ़ चुका था। अपने कंटेंट के अलावा राज कुंद्रा...

राज कुंद्रा केस: कुंद्रा जैसी पोर्न इंडस्ट्री खड़ी करने की तैयारी में था अरविंद, कंपनी की मालकिन ने पुलिस को बताए कई राज 
कानपुर। वरिष्ठ संवाददाताThu, 29 Jul 2021 06:27 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में अरविंद श्रीवास्तव ने भले ही पहले राज कुंद्रा के लिए काम करना शुरू किया हो, मगर वह कुंद्रा के बराबर की कम्पनी खड़ी करने की तरफ बढ़ चुका था। अपने कंटेंट के अलावा राज कुंद्रा जिस कम्पनी से डर्टी कंटेंट ले रहा था। उसी कम्पनी के साथ अरविंद श्रीवास्तव ने भी काम शुरू कर दिया था। इसका खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कम्पनी की मालकिन ने किया है। 

राज कुंद्रा अपनी कम्पनी के लिए खुद तो न्यूड मूवीज बनवा ही रहा था। इसके अलावा वह हॉट हिट मूवीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी से डर्टी कंटेंट भी खरीदता था। इस कम्पनी की मालकिन रोवा खान से मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि राज की कम्पनी हॉट शॉट को उनकी कम्पनी अडल्ट फिल्में बनाकर देती थी, जिसे उसकी कम्पनी ओटीटी प्लेटफार्म और मोबाइल एप पर पोस्ट करती थी। 

रोवा ने ही पहली बार लिया था अरविंद का नाम 

रोवा से पूछताछ में क्राइम ब्रांच के सामने सबसे पहले अरविंद श्रीवास्तव का नाम सामने आया था। उसने पुलिस को जानकारी दी कि कुंद्रा की तरह ही अरविंद श्रीवास्तव ने भी 2020 में उनकी कम्पनी से अडल्ट कंटेंट लेना शुरू कर दिया था। रोवा ने जानकारी दी कि अरविंद पहले राज कुंद्रा के लिए काम करता था। बाद में उसने न्यूफ्लिक्स के नाम से कम्पनी बनाकर रोवा की कम्पनी हॉट हिट मूवीज के साथ काम शुरू किया था। जितना काम कुंद्रा की कम्पनी कर रही थी।  

कानून से बचने को सिंगापुर में रजिस्टर्ड कराई कंपनी

भारतीय कानून से बचने के लिए अरविंद श्रीवास्तव ने अपनी कम्पनी का पंजीकरण सिंगापुर से करा रखा था। भोपाल में अफसर की पत्नी की कम्पनी हथियाने के बाद अरविंद ने कम्पनी का नाम न्यूफ्लिक्स रख लिया था। इस नाम से सिंगापुर में पंजीकरण कराया। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हैं कि सिंगापुर में पोर्न फिल्में परोसना अपराध नहीं है। इस कारण वहां पर पंजीकरण कराया गया था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें