ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ में 36 घंटे बाद थमी बारिश, खिली धूप, छिटपुट बारिश के हैं आसार 

लखनऊ में 36 घंटे बाद थमी बारिश, खिली धूप, छिटपुट बारिश के हैं आसार 

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है लेकिन राजधानी लखनऊ में करीब 36 घंटे बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को थम गया।...

लखनऊ में 36 घंटे बाद थमी बारिश, खिली धूप, छिटपुट बारिश के हैं आसार 
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम ,लखनऊ Fri, 17 Sep 2021 01:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है लेकिन राजधानी लखनऊ में करीब 36 घंटे बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। थोड़ी देर बाद धूप भी खिल गई। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रही। 

इस बीच हल्‍की हवाएं भी चल रही हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में 128 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले नौ साल से सितम्‍बर के महीने में इतनी बारिश नहीं हुई थी। इसके पहले साल 2012 में 24 घंटे में 138 मिलीमीटर बारिश हुई थी। सीजन में यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है। लखनऊ में 48 घंटे में 235 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि लखनऊ में अभी भारी बारिश की कोई सम्‍भावना नहीं है। छिटपुट बारिश हो सकती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें