घर से रूठ कर भागी बच्ची ट्रेन में मिली, रेलवे पुलिस ने परिजनों को सौंपा
यूपी के इज्जतनगर मंडल के 'नन्हे फरिश्ते' अभियान के दौरान एक बच्ची को उसके घर पहुंचाया गया। दरअसल घर से एक लड़की परिजनों से रूठकर ट्रेन से कहीं जा रही थी। टीटी ने जब टिकट मांगा तब मामले का खुलासा हुआ।
यूपी के इज्जतनगर मंडल के 'नन्हे फरिश्ते' अभियान के दौरान एक बच्ची को उसके घर पहुंचाया गया। दरअसल घर से एक लड़की परिजनों से रूठकर ट्रेन से कहीं जा रही थी। ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक ने टिकट चेक की तब जाकर असलियत पता चली। मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि टिकट जांच करने के दौरान कासगंज में कार्यरत मुख्य टिकट जांच निरीक्षक अजीत सिंह और उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक अजीजुर्र रहमान को एक अज्ञात लड़की मिली।
टीम द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची रूठकर अपने घर से कहीं जाने के लिए सहावर से ट्रेन से निकली है। रेल कर्मियों ने देखा तो लड़की टाउन-कासगंज के बीच बिना टिकट यात्रा कर रही थी और काफी रो भी रही थी। अजीत सिंह चेकिग टिकट स्टॉफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने घरवालों से नाराज होकर कहीं जा रही है। पूछे जाने पर बच्ची न अपनी मां का मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने फोन पर लड़की की मां को भी उसके बारे सूचना दी। जिस पर मां और परिजन तत्काल रेलवे स्टेशन पुलिस आफिस पहुंच गए और अपनी बेटी को लेकर वापस सहावर लौट गए।