ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में ट्रैक फ्रैक्चर ने रोकी ट्रेन, टला हादसा

इटावा में ट्रैक फ्रैक्चर ने रोकी ट्रेन, टला हादसा

इटावा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को उस समय रोक दिया गया, जब अप रेल ट्रैक पर फ्रेक्चर की जानकारी हुई आनन-फानन में फ्रेक्चर को कॉशन लगाकर सही कराया गया। इस दौरान कई ट्रेनें रुकी रहीं। घटना...

इटावा में ट्रैक फ्रैक्चर ने रोकी ट्रेन, टला हादसा
हिंदुस्तान संवाद,बलरई इटावा Thu, 08 Nov 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को उस समय रोक दिया गया, जब अप रेल ट्रैक पर फ्रेक्चर की जानकारी हुई आनन-फानन में फ्रेक्चर को कॉशन लगाकर सही कराया गया। इस दौरान कई ट्रेनें रुकी रहीं।

घटना गुरुवार की सुबह 5 बजे की है। दिल्ली हावड़ा रेल ट्रेक पर भदान रेलवे स्टेशन के पास करीब 5 से 6 इंच का रेल फ्रैक्चर हो गया। गेट नंबर 41 के पास खम्बा नम्बर1186/23-25पर रेल फ्रैक्चर की जानकारी होते ही अप लाइन की दर्जनों सुपरफास्ट ट्रेनों को रोक दिया गया।

सूचना के बाद टूंडला से टीम भेजी गई और कॉशन लगाया गया। इसके बाद ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया। रेल फ्रैक्चर के चलते अप रेल ट्रैक की हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, राजेंद्रनगर पटना नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी, मडुआडीह नई दिल्ली स्पेशल, सभी को आधे घंटे बाद कॉशन लगाकर गुजारा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें