Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rahul Gandhi will contest election from Amethi lok sabha seat will file nomination tomorrow Congress District President makes big claim

राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे चुनाव, कल करेंगे नामांकन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बड़ा दावा 

राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। कल नामांकन के अंतिम दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे। यह दावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने किया है। उन्होंने कहा कि तैयारियां चल रही हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अमेठीThu, 2 May 2024 06:39 AM
share Share

अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नामांकन की तैयारियों के लिए सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ लंबी बैठक की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। कल नामांकन के अंतिम दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे।

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अभी अधिकृत सूची नहीं आई है। कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में लगातार हलचल बढ़ी हुई है। नामांकन में गुरुवार और शुक्रवार का दिन ही शेष है। ऐसे में राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक और उनके पुत्र राहुल कौशिक रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में वे अमेठी भी आएंगे। उनके साथ सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा भी रहेंगे। सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह से मुलाकात कर नामांकन की तैयारी को लेकर एक व्यापक चर्चा की। केएल शर्मा व जिला संगठन द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चा की जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से भाजपा उम्मीदवार की विदाई के लिए तैयार है। बीजेपी को इस बार करारी शिकास्त दी जाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि नामांकन की तैयारियां की जा रही हैं। हम तो लगातार कहते आ रहे हैं कि अमेठी से ही राहुल गांधी लड़ेंगे। इसके लेकर तैयारियां की जा रही है। 

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी कर चुकी हैं नामांकन

आपको बता दें कि इससे पहले  केन्द्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत को सौंपा। उनके नामांकन जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें