राहुल गांधी मानहानि मामले में कल सुलतानपुर कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह पर टिप्पणी का है मामला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मानहानि मामले में कल सुलतानपुर कोर्ट में पेश होंगे। इसके बाद वह अमेठी और रायबरेली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी 26 जुलाई शुक्रवार को मानहानि मामले में दीवानी न्यायालय में पेशी पर आएंगे। इसके बाद वह अमेठी और रायबरेली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने स्वागत को पार्टी के जिलाध्यक्ष को सूचना भेजी है। राहुल के आने पर भीड़ जुटने की संभावना को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राहुल गांधी 26 जुलाई को दिल्ली से हवाई मार्ग से सुबह नौ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से कार से सुलतानपुर पहुंचेंगे। यहां पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दीवानी कोर्ट में पेशी पर हाजिर होंगे। राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनका जनपद में पहला आगमन है। लोकसभा चुनाव में सफलता से उत्साहित कांग्रेसियों ने भीड़ जुटाने की तैयारी है। प्रयागराज जोन में तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी योगेन्द्र मिश्र व अर्जुन पासी ने भी बुधवार को कार्यक्रम तय होने के बाद जिले के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया है।
चार अगस्त 2018 को दायर हुआ था वाद
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्र ने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में चार अगस्त 2018 को मानहानि वाद दायर किया गया था। विशेष मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के लिए 26 जुलाई की तारीख नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।