ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशरायबरेली : सास ने डंडे पीट कर दामाद को मार डाला, जानिए वजह

रायबरेली : सास ने डंडे पीट कर दामाद को मार डाला, जानिए वजह

रायबरेली में बछरावां क्षेत्र के पासी टूसी गांव में घरेलू विवाद में सास की पिटाई से दामाद ने दम तोड़ दिया। इस वारदात में शामिल सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनाक्रम...

रायबरेली : सास ने डंडे पीट कर दामाद को मार डाला, जानिए वजह
Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीTue, 05 Jan 2021 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली में बछरावां क्षेत्र के पासी टूसी गांव में घरेलू विवाद में सास की पिटाई से दामाद ने दम तोड़ दिया। इस वारदात में शामिल सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटनाक्रम के अनुसार मलिक पुर सरैया थाना गुरबक्श गंज निवासी अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार 32 वर्ष बचपन से ही पासीटूसी थाना बछरावां में अपनी बहन के यहां रहता था। बड़ा होने पर पासीटूसी में ही उसका विवाह स्वर्गीय चंदू की पुत्री श्रीमती के साथ हो गया। चूंकि चंदू के और कोई संतान नहीं थी अत: अजय कुमार घर जमाई बनकर अपनी ससुराल में ही रहने लगा। गत दिवस किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा जिसमें सास धन्नो भी शामिल हो गई। विवाद के बीच सास द्वारा अचानक अजय कुमार के सर पर डंडे से वार कर दिया। जिसमें उसका सर  फट गया। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा पत्नी तथा सास के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और वह लोग सोने चले गए।

पत्नी के अनुसार उसने जब रात 11 बजे  आकर देखा तो अजय कुमार की मौत हो चुकी थी। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनमें अभिषेक 10 वर्ष आकाश आठ वर्ष एक पुत्री नैना 6 वर्ष की है । पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सास को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.