ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी बदमाशों के हौसले बुलंद; तमंचे के नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूटा जेवर से भरा बैग, IG ने दिए जांच के निर्देश

यूपी बदमाशों के हौसले बुलंद; तमंचे के नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूटा जेवर से भरा बैग, IG ने दिए जांच के निर्देश

रायबरेली में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से जेवर से भरे बैग लूट ले गए। 65 लाख रुपए की इस लूटकांड की घटना की जांच करने सोमवार की सुबह आईजी जोन लखनऊ पहुंच गए।

यूपी बदमाशों के हौसले बुलंद; तमंचे के नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूटा जेवर से भरा बैग, IG ने दिए जांच के निर्देश
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,रायबरेलीMon, 20 Nov 2023 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के रायबरेली में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से जेवर से भरे बैग लूट ले गए। 65 लाख रुपए की इस लूटकांड की घटना की जांच करने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे आईजी जोन लखनऊ तरुण गाबा पहुंच गए। आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। आईजी ने वारदात का खुलासा करने के लिए गठित की गई टीमों से जानकारी ली। आईजी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी दशा में वारदात का खुलासा किया जाए और बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। 

सराफा व्यवसायी अनंत कुमार उर्फ गोलू सोनी की घर से महज करीब दो सौ मीटर दूरी पर ही दुकान है। बीते रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे व्यवसायी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। उसके हाथ में एक सोने के जेवरात से भरा बैग था, तो दूसरे में चांदी के जेवरात थे। इसी बीच घर से चंद कदम पहले बक्सा वाली गली मोड़ पर पहले से घात लगाए हुए खडे़ दो बदमाशों ने उसे तमंचे की बल पर रोक लिया। व्यवसायी जब तक कुछ समझ पाता कि उसके हाथ से सोने के जेवरात से भरे बैग को छीनकर बाइक से बदमाश भाग गए। वारदात के बाद व्यवसायी ने शोर गुल मचाया, लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया। कस्बे में व्यवसायी के साथ हुई लूट की वारदात की जांच करने के लिए सोमवार को आईजी तरूण गाबा पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहीं पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ के बाद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वारदात का तत्काल खुलासा किया जाए। आईजी के सख्त तेवर देखकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा रहा।

अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने की वारदात

पीड़ित व्यवसायी अनंत कुमार सोनी के अनुसार वह अपनी आपचे बाइक से दुकान बंद करके घर जा रहा था। व्यवसायी का कहना है कि घटनास्थल के पास अंधेरा होने के कारण वह बदमाशों को पहचान नहीं सका।

एसओजी के साथ अलग-अलग टीमें गठित

आईजी तरुण गाबा के निर्देश पर सर्विलांस की दो टीमों के साथ, एसओजी, कोतवाली पुलिस की अलग-अलग तीन टीमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसी तरह से संदिग्ध लोगों के साथ हाईवे और पड़ोसी जनपद से गुजरने पर रास्ते में पड़ने वाली दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटनास्थल के आसपास ही करीब एक दर्जन कैमरे लगे हुए है। उनसे कुछ फुटेज मिली है।

पुलिस के हाथ लगे कई साक्ष्य

पुलिस के द्वारा खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरों में कई साक्ष्य भी हाथ लगे है। कैमरों में की गई शिनाख्त के बाद बाइक सवार बदमाशों का चेहरा स्पष्ट न होने  के कारण अभी पुलिस टीम ठीक से शिनाख्त नहीं कर पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अपराधियों के डाटा खंगालने में जरुर बदमाशों की शिनाख्त हो जाएगी।

खंगाले जा रहे जिले के अपराधी

जिले में हुई लूटकांड की बड़ी वारदात के बाद थानों में दर्ज अपराधियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। पड़ोसी जनपद फतेहपुर और उन्नाव के साथ अन्य जिलों के शातिर अपराधियों का भी ब्योरा पुलिस टीमें खंगाल रही है। इससे पुलिस का उम्मीद है कि वह जल्द बदमाशों तक पहुंच जाएगी।

क्या कहते हैं आईजी

आईजी जोन लखनऊ तरुण गाबा ने बताया कि सराफा व्यवसायी के साथ बीते रविवार को करीब 65 लाख रुपए की लूट की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें