ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशVIDEO: प्यार में मिला धोखा तो टी-स्टॉल का नाम बदलकर रख लिया बेवफा चाय वाला, पढ़ें दो भाइयों की रोचक कहानी

VIDEO: प्यार में मिला धोखा तो टी-स्टॉल का नाम बदलकर रख लिया बेवफा चाय वाला, पढ़ें दो भाइयों की रोचक कहानी

सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन के लिए बनाए गए अनेक स्टीकर को देखते हुए दो भाइयों ने अपने टी स्टॉल का नाम ही बेवफा चाय वाला कर दिया। बेवफा चाय वाला नाम रखने के पीछे की वजह प्यार में मिला धोखा बताया गया।

VIDEO: प्यार में मिला धोखा तो टी-स्टॉल का नाम बदलकर रख लिया बेवफा चाय वाला, पढ़ें दो भाइयों की रोचक कहानी
Dinesh Rathourसंवाददाता,बिजनौर। नहटौरThu, 19 Jan 2023 09:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मामला जिले के नहटौर में धामपुर रोड का है। मोहल्ला हाथीवाला मंदिर निवासी विकास तोमर ने अपने भाई के साथ चाय की स्टाल लगाई है आमजन का ध्यान आकर्षण करने के उद्देश्य से उसने चाय स्टॉल पर बेवफा चायवाला का बोर्ड लगा दिया। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें सोशल मीडिया की तरह जारी तरीके के अनुसार ही प्यार में धोखा खाने वालों के लिए चाय के दामों में कटौती करने का दावा किया है। यानी प्यार में धोखा खाए लोगों के चाय मात्र 10 रुपये और कॉफी 15 रुपये में है। प्रेमी जोड़े के लिए भी विशेष चाय की व्यवस्था होना बताई गई है। प्रेमी जोड़ों को यहां चाय 15 रुपये और कॉफी 20 में दी जाती है।

मामला जिले के नहटौर में धामपुर रोड का है। मोहल्ला हाथीवाला मंदिर निवासी विकास तोमर ने अपने भाई के साथ चाय की स्टाल लगाई है आमजन का ध्यान आकर्षण करने के उद्देश्य से उसने चाय स्टॉल पर बेवफा चायवाला का बोर्ड लगा दिया। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें सोशल मीडिया की तरह जारी तरीके के अनुसार ही प्यार में धोखा खाने वालों के लिए चाय के दामों में कटौती करने का दावा किया है। प्रेमी जोड़े के लिए भी विशेष चाय की व्यवस्था होना बताई गई है।

प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेता है यूपी का ये रिक्शावाला

यूपी के लखीमपुर जिले का एक ई-रिक्शा इन दिनों काफी चर्चित है। उससे ज्यादा चर्चाएं रिक्शे पर लिखे स्लोगन की हो रही है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ले के रहने वाले रिंकू से जब इस स्लोगन के बारे में जानकारी चाही गई तो उसने पूरी प्रेमी कहानी बता डाली। रिंकू ने बताया था कि वह एक लड़की से प्रेम करता था। उसका कहना था कि प्रेमिका संग शादी करके अच्छी जिंदगी बिताने का ख्वाब देख रखा था। कई वर्षों तक वह लड़की के आगे-पीछते घूमता रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद लड़की ने उसे धोखा दे दिया। रिंकू का कहना था कि प्यार के चक्कर में उनका समय भी बर्बाद हुआ और पैसा भी।

रिंकू ने बताया था कि प्यार में धोखा खाने के बाद उन्होंने खुद को संभाला। हालांकि अब उनके पास न प्यार न पैसा। आगे ही जिंदगी जीने के लिए रिंकू ने लोन लेकर ई-रिक्शा खरीदा। ई-रिक्शा पर रिंकू ने आने वाले दौर के युवाओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखवाया। रिक्शा में पहले थे दीवाने अब लगे कमाने के अलावा लिखा है बेवफाओं से होशियार। प्यार में धोखा खाए रिंकू ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, रिक्शा पर लिखे स्लोगन के जरिए आने वाली पीढ़ी के युवाओं को एक संदेश भी देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेकर यात्री को मंजिल तक पहुंचाते हैं।