ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशKumbh Mela: 19 फरवरी को प्रधानमंत्री लगाएंगे संगम में डुबकी

Kumbh Mela: 19 फरवरी को प्रधानमंत्री लगाएंगे संगम में डुबकी

दिव्य कुम्भ (Kumbh Mela 2019) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 19 फरवरी को आएंगे। इससे पहले 16 दिसंबर को पीएम ने कुम्भ मेले का गंगा पूजन के साथ औपचारिक...

Kumbh Mela: 19 फरवरी को प्रधानमंत्री लगाएंगे संगम में डुबकी
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजThu, 14 Feb 2019 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दिव्य कुम्भ (Kumbh Mela 2019) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 19 फरवरी को आएंगे। इससे पहले 16 दिसंबर को पीएम ने कुम्भ मेले का गंगा पूजन के साथ औपचारिक शुभारंभ किया था। साथ ही लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया था। 

उत्तर प्रदेशः आज शाम बरेली आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, अलर्ट

पीएम के आने की यह जानकारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मीडिया को दी। दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ राजनेताओं को भी खूब लुभा रहा है। यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। मोहन भागवत समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगम स्नान किया और दिव्य कुम्भ के आयोजन की सराहना की।

हिन्दुस्तान नेटवर्क: सिनौली में महाभारत काल की राजकुमारी का कंकाल और शाही ताबूत मिला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें