Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़primary and junior high school teachers will get money for teaching learning material new order

प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इन कामों के लिए सरकार देगी पैसा, जानिए नया आदेश

अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को चार्ट या अन्य शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए अलग से धनराशि दी जाएगी। हर शिक्षक को 300 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान ने 14 करोड़...

प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इन कामों के लिए सरकार देगी पैसा, जानिए नया आदेश
Ajay Singh विशेष संवाददाता , लखनऊ Wed, 24 Nov 2021 02:20 AM
share Share

अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को चार्ट या अन्य शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए अलग से धनराशि दी जाएगी। हर शिक्षक को 300 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान ने 14 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पहली बार सरकार इसके लिए अलग से धनराशि दे रही है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के कारण लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई है। बच्चों की दक्षता पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के कारण उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने और सभी बच्चों की सीखने-सिखाने में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए शिक्षकों को इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल करना होगा। अभी तक स्कूलों को दी जाने वाली कम्पोजिट धनराशि से ही टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटरीरियल) के लिए पैसा दिया जाता है।

प्राइवेट स्‍कूल बसों और वैन में बच्चे ठूंसकर भरे तो 10 हजार तक जुर्माना

उधर, प्राइवेट स्‍कूलों की बसों और वैन में बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू किया है। नियमों के मुताबिक स्कूल बस और वैन में सीटिंग क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने पर प्रति बच्चा जहां 200 रुपये जुर्माना लग सकता है। वहीं अधिकतम 10 हजार रुपये तक चालान करने के तहत जुर्माना लग सकता है। अक्सर बस और वैन चालक क्षमता से अधिक बच्चे बैठा लेते हैं।

अभिभावक भी देख सकते हैं गाड़ियों की फिटनेस

स्कूल वाहनों में बस और वैन से जुड़ी सभी जानकारियां एम परिवहन ऐप पर मौजूद हैं। ऐसें में अभिभावक अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके अपने बच्चों के वाहनों की फिटनेस देख सकते हैं। इसके लिए ऐप में स्कूली वाहनों का नंबर दर्ज करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें