Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़President Murmu will spend three and a half hours in Kashi today CM Yogi will also be with him

राष्ट्रपति मुर्मू आज काशी में बिताएंगी साढ़े तीन घंटे, सीएम योगी भी होंगे साथ, जानें पूरा कार्यक्रम 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का सोमवार को पहली बार काशी आगमन हो रहा है। साढ़े तीन घंटे के प्रवास के दौरान वह काशी के कोतवाल काल भैरव और काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 13 Feb 2023 12:46 AM
share Share

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का सोमवार को पहली बार काशी आगमन हो रहा है। साढ़े तीन घंटे के प्रवास के दौरान वह काशी के कोतवाल काल भैरव और काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगी। वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखेंगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ होंगे।

राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को देवदीपावली की तरह गंगा की विशिष्ट आरती होगी। नौ अर्च और 21 ऋषिकाएं आरती को विशेष बनाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रूट और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के चुस्त प्रबंध किए गए हैं। 

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति अपराह्न साढ़े तीन बजे लखनऊ से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ सड़क मार्ग से सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचेंगी। यहां से विश्वनाथ धाम जाएंगी। बाबा का विधिवत अर्चन करने के बाद वह धाम भी देखेंगी। आधा घंटा विश्राम के बाद वह सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगी। वहां गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगी। आरती के बाद राष्ट्रपति गंगा का षोडशोपचार पूजन करेंगी। दशाश्वमेध और आसपास के घाटों को दीपों से सजाया जाएगा। यहां के बाद राष्ट्रपति मुर्मू  गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगी। 

राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं विपक्षी दलों के नेता 
विभिन्न राजनीतिक दलों ने वाराणसी आ रहीं राष्ट्रपति से मिलने के लिए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है। सीपीआईएम के  राज्य कमेटी के सचिव डॉ. हीरालाल यादव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, राजद जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह शामिल रहेंगे। 

 चार अस्पतालों में सेफ हाउस बने

 राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर शहर के चार अस्पतालों में सेफ हाउस बनाए गए हैं। इनमें बीएचयू का सर सुंदरलाल अस्पताल, हरहुआ स्थित प्रज्ञा अस्पताल, कबीरचौरा का मंडलीय और गोदौलिया का मारवाड़ी अस्पताल शामिल है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की अलग से टीम रहेगी। सभी तरह की दवाएं स्टॉक की गई है। आईएमए और बीएचयू के ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के पांच-पांच यूनिट ब्लड सुरक्षित रखे गए हैं। 

अर्चक समेत 12 सौ लोगों की कोरोना जांच 
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को करीब 1200 लोगों की कोरोना जांच की। उनमें काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर के अर्चक और पुजारी भी हैं। सुरक्षा में लगे जवानों की भी जांच की गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। प्रोटोकॉल में छह एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस और डॉक्टरों की छह टीमें तैनात की गई हैं। एक टीम में चार-चार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें