Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pregnant woman dead body taken out from the grave and sent to post-mortem know what is the whole matter

मौत के चार दिन बाद गर्भवती महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के चार दिन बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Shivendra Singh भाषा, बलरामपुरSun, 17 July 2022 09:31 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के चार दिन बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुआ बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में शनिवार को शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। मृतक मीना का शव 13 जुलाई की रात मुहम्मदपुर में उसकी ससुराल में दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटका मिला था।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कटहर बूटहनी, मनकापुर निवासी रामप्रताप ने 14 जुलाई को अपनी पुत्री मीना (27) के ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कराया था। रामप्रताप ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि मीना का विवाह मुहम्मदनगर निवासी सुरेंद्र कुमार से 2015 में हुआ था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री पर दहेज में कार लाने का दबाव बनाया जाता था। 7 जुलाई को मीना ने अपने पति और जेठानी को आपत्तिजनक हालत में देखा लिया था, जिसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा।

मीना के पिता ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई की रात उनकी बेटी की हत्या किए जाने के बाद घर के दक्षिण तरफ शव को दफना दिया गया। वह 6 महीने की गर्भवती भी थी। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संतोष ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़िता के पिता के आरोपों के मद्देनजर शनिवार की शाम को शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। उन्‍होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें