Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pregnant wife kicked in stomach for not getting dowry giving triple talaq in baharaich

दहेज में कार नहीं मिलने पर गर्भपती पत्नी के पेट पर मारी लात, तीन तलाक देकर घर से निकाला

बहराइच में दहेज की मांग पूरी न होने पर युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि पति ने गर्भवती होने के बावजूद पेट पर लात मारी। इसके अलावा तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 24 Oct 2022 08:58 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहेज में कार और एसी नहीं मिलने पर युवक के अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके अलावा ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिसके बाद एसएसपी के हस्तक्षेप पर कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

पीड़िता सना ने बताया कि वह किला मोहल्ला की रहने वाले है। 11 फरवरी 2022 को उसकी शादी सारिक पुत्र जमाल निवासी मोहल्ला रज्जबगंज ठाकुरगंज लखनऊ के साथ हुई थी। सना के भाइयों ने शादी के वक्त एक लाख रुपये कैश, एक्टिवा स्कूटी ज्वेलरी और अन्य दहेज का सामना दिया था। लेकिन बाद मे ससुराल पक्ष के लोगों ने एक कार और एसी की मांग करने लगे। सना ने ये बात अपने भाइयों को बताया तो उन्होंने दहेज देने में असमर्थता जताई। इस बात से नाराज ससुराल के लोग सना के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 

तीन तलाक देकर घर से निकाला

सना ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बच्चे पैदा न होने पर घर छोड़कर जाने का दबाव बनाने लगे। इसके कुछ दिनों बद जब गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने का जोर देने लगे। मना करने पर पति ने पेट पर लात मार दी। वही ससुराल वालों के उकसाने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। मायके आने पर सना ने अपने भाइयों और रिश्तेदारों से ससुराल वालों से बात करने को कहा। लेकिन ससुराल पक्ष ने सना को रखने से साफ इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

नगर कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि पति सारिक और  उसके मां-बाप समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज, जानमाल की धमकी, मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है।        

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें