अतीक अहमद की बहन आयशा समेत परिवार के तीन और लोगों के खिलाफ होगी एफआईआर, सीसीटीवी बना आधार
प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के तीन और सदस्यों के खिलाफ एफआईआर होगी। इसमें अतीक अहमद की बहन आयशा का नाम भी शामिल है। एक सीसीटीवी फुटेज से इनके बारे में पता चला।
प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के तीन और सदस्यों के खिलाफ एफआईआर होगी। इसमें अतीक अहमद की बहन आयशा का नाम भी शामिल है। पुलिस के हाथ ऐसे सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिनमें इन लोगों का भी अतीक अहमद के गुर्गों को प्रश्रय देने का अपराध साबित हो रहा है। उमेश पाल पर बम फेंकने वाला गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को मेरठ में अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक के घर पहुंचा था।
इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दोनों बाकायदा गले मिल रहे हैं। इस वीडियो फुटेज के आधार पर ही प्रयागराज पुलिस अब अतीक के परिवार के तीन और लोगों का नाम एफआईआर में शामिल करने जा रही है। एसटीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि इस सम्बन्ध में प्रयागराज पुलिस को कई तथ्य उपलब्ध करा दिये गये हैं।
उमेश पाल की हत्या के बाद मौके के फुटेज के आधार पर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुडडू मुस्लिम के साथ छह लोगों को नामजद किया गया था। फिर विवेचना में अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम सामने आया। अब बहनोई डॉ. अखलाक और नौकर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के खिलाफ मेरठ में एफआईआर दर्ज की गई।
इसी तरह अतीक की बहन आयशा और अन्य दो करीबियों की भूमिका को पूरी तरह खंगाला जा रहा है। अखलाक और शाहरुख के बयान के आधार पर ही आयशा को भी आरोपित बनाने के लिये कई साक्ष्य जुटा लिये गये हैं। एक अधिकारी का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि आयशा की भूमिका प्रयागराज से शुरू हुई थी अथवा वह सिर्फ गुडडू मुस्लिम व अन्य को भगाने में मददगार बनी। इसी आधार पर तय किया जायेगा कि एफआईआर कहां दर्ज की जानी है।
वीडियो फुटेज से कई और सुराग मिले
एसटीएफ को इस वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ और जरूरी साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर ही आगे की पड़ताल की जा रही है। इस फुटेज को कई बार देखने और अखलाक के बयान के बाद एक टीम बरेली गई थी। बरेली में ही डॉ. अखलाक तैनात रहे हैं। यहां से भी कुछ लोगों के बारे में पड़ताल की गई है। जल्दी ही कुछ और लोगों के गिरफ्तार किये जाने का दावा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।